Vedanta से लेकर L&T तक कहां जाएंगे इन कंपनियों के शेयर, Angel One की दिवाली स्पेशल रिपोर्ट ने निवेशकों को दिया इंडिकेटर

ब्रोकरेज फर्म Angelone ने दिवाली स्पेशल रिपोर्ट जारी की है, जिसमें Vedanta और L&T जैसे दिग्गज शेयरों के टारगेट प्राइस बताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, L&T ने 3750-3780 के जोन में मजबूत मोमेंटम दिखाया है, जबकि Vedanta और TCS में रिवर्सल और तेजी की संभावना नजर आ रही है. यह रिपोर्ट दिवाली निवेश के लिए अहम गाइड साबित हो सकती है.

दिवाली निवेश गाइड Image Credit: money9live.com

Diwali investment: देशभर में दिवाली की तैयारी शुरू हो गई है और बाजार में रौनक दिखने लगी है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस दिवाली के मौके पर ब्रोकरेज फर्म एंजलवन ने अपनी एक स्पेशल रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी ने निवेशकों के लिए कई अहम शेयरों का विश्लेषण किया है. इस रिपोर्ट में वेदांता (Vedanta) से लेकर लार्सन एंड टुब्रो (L&T) तक कई प्रमुख शेयरों पर टारगेट प्राइस दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है. तो चलिए जानते हैं कि इन कंपनियों का टारगेट प्राइस क्या है.

लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

रिपोर्ट के मुताबिक, L&T का शेयर जनवरी 2024 से ही 3100-3900 के बीच कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रहा था, जिसने एक मजबूत आधार तैयार किया है. एंजलवन की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर ने हाल ही में 3700-3750 के रेजिस्टेंस जोन को पार किया है, जो नई मोमेंटम को दिखाता है. साप्ताहिक चार्ट पर शेयर हायर-टॉप और हायर-बॉटम फॉर्मेशन बनाए हुए है और सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से ऊपर है.

इससे कंपनी के शेयर में मजबूती का संकेत मिल रहा है. रिपोर्ट में L&T के शेयर को 3750-3780 रुपये के जोन में खरीदने की सलाह दी गई है, जिसका टारगेट 4300 रुपये रखा गया है. स्टॉप लॉस 3520 रुपये तय किया गया है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.58 फीसदी गिरकर 3839.40 रुपये पर पहुंच गया है.

वेदांता (Vedanta)

वेदांता का शेयर मल्टीपल टाइमफ्रेम, खासकर वीकली और डेली पर ब्रेकआउट दिखा चुका है, जो स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड को इंडिकेट करता है. ब्रेकआउट के बाद शेयर ने काफी समय तक कंसोलिडेशन किया और अब उस कंसोलिडेशन के ऊपर ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है, जो प्राइमरी ट्रेंड के रिज्यूम होने का संकेत देता है. शेयर की कीमतें सभी प्रमुख EMA के ऊपर ट्रेड कर रही हैं, जबकि 20 और 50 DEMA हर डाउनटर्न पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट का काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट में वेदांता के शेयर को 475-480 रुपये के प्राइस रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है, जिसका टारगेट 575 रुपये और स्टॉप लॉस 415 रुपये रखा गया है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.05 फीसदी गिरकर 474.05 रुपये पर पहुंच गया है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर कैलेंडर वर्ष 2025 में करीब 25 फीसदी गिर चुका है और अब ऐतिहासिक सपोर्ट जोन के करीब पहुंच गया है. इससे रिस्क-रिवार्ड अनुकूल नजर आ रहा है. डेली चार्ट पर प्राइस एक्शन और 14-पीरियड RSI के बीच बुलिश डाइवर्जेंस देखने को मिली है, जो काउंटर-ट्रेंड की आशा जगाती है. इसके अलावा, MACD हिस्टोग्राम ऐतिहासिक रूप से लो लेवल पर पहुंच गया है, जो एक्सट्रीम ओवरसोल्ड कंडीशन को दिखाता है और संभावित रिवर्सल का संकेत दे सकता है.

TCS ने अपने रिस्पेक्टिव इंडेक्स के मुकाबले अंडरपरफॉर्म किया है, जिससे आगामी समय में रिलीफ रैली की संभावना नजर आ रही है. रिपोर्ट में TCS को 3000-2950 रुपये के स्तर पर खरीदने की सलाह दी गई है, जिसका टारगेट 3500-3600 रुपये और स्टॉप लॉस 2700 रुपये रखा गया है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.29 फीसदी गिरकर 2962.20 रुपये पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: क्या आपको भी है डेट-फ्री कंपनियों की तलाश? TCS समेत इन 3 लार्जकैप स्टॉक्स पर है न के बराबर कर्ज; रखें रडार पर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.