240% रिटर्न… अब 250% डिविडेंड का अंतरिम डिविडेंड! इस इलेक्ट्रिकल कंपनी ने निवेशकों के लिए कर दिया डबल धमाका
Modison Limited ने बताया कि प्रति शेयर ₹1 के फेस वैल्यू पर ₹2.50 का डिविडेंड दिया जाएगा. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 250 फीसदी डिविडेंड मिलेगा. कंपनी के बोर्ड ने यह फैसला अपनी 2 दिसंबर की बैठक में लिया.
Modison Limited Dividend: Electrical equipment बनाने वाली कंपनी Modison Limited एक बार फिर सुर्खियों में है. कंपनी ने साल 2025-26 के लिए 250 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर दिया है. यह जानकारी कंपनी ने 2 दिसंबर 2025 को जारी अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी. कंपनी के इस फैसले से निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि Modison पिछले 5 साल में 240 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुकी है.
250% का अंतरिम डिविडेंड
कंपनी ने बताया कि प्रति शेयर ₹1 के फेस वैल्यू पर ₹2.50 का डिविडेंड दिया जाएगा. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 250 फीसदी डिविडेंड मिलेगा. कंपनी के बोर्ड ने यह फैसला अपनी 2 दिसंबर की बैठक में लिया. फाइलिंग में कहा गया है कि यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिया जा रहा है.
रिकॉर्ड डेट 8 दिसंबर तय
Modison Limited ने डिविडेंड पाने के लिए 8 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम पर कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें अंतरिम डिविडेंड का लाभ मिलेगा. यह रिकॉर्ड डेट SEBI की लिस्टिंग रेगुलेशंस के तहत तय की गई है, जैसा कि कंपनी ने अपने बयान में बताया.
Modison का शेयर प्राइस
शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को Modison का शेयर ₹152.65 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले करीब 0.89 फीसदी की बढ़त है. इस दिन शेयर की कीमत ₹151 से ₹155.50 के बीच घूमती रही. कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम काफी कम है. BSE के मुताबिक, पिछले 30 दिनों में इस शेयर में औसतन 100 से भी कम यूनिक क्लाइंट्स/PAN ने ट्रेड किया है. ऐसे शेयरों में निवेशकों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि लो-लिक्विडिटी का असर प्राइस मूवमेंट पर तेजी से पड़ता है.
52-हफ्तों में शेयर का सफर और रिटर्न
- 52-हफ्ते का हाई: ₹209.85 (27 दिसंबर 2024)
- 52-हफ्ते का लो: ₹108.30 (18 मार्च 2025)
- इससे साफ है कि शेयर ने साल के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखा है.
- 1 हफ्ता: +7.42 फीसदी
- 1 महीना: +5.49 फीसदी
- 3 महीने: –5.80 फीसदी
- 6 महीने: –4.74 फीसदी
- YTD (2025): +17.82 फीसदी
- 1 साल: –13.87 फीसदी
कंपनी पर निवेशकों की नजर क्यों?
लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि 5 साल में शेयर 240 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. यानी जिसने 5 साल पहले ₹1 लाख लगाए, उसकी वैल्यू अब लगभग ₹3.4 लाख के करीब पहुंच चुकी होती. Modison इलेक्ट्रिकल और पावर सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिकल कॉन्टैक्ट्स और उपकरण बनाती है. पावर सेक्टर में तेजी और सरकारी प्रोजेक्ट्स से ऑर्डर आने की उम्मीद के कारण निवेशक लंबे समय से इस स्टॉक को पसंद करते रहे हैं. डिविडेंड की खबर से शेयर पर फिर से पॉजिटिव सेंटीमेंट बनने की उम्मीद है.
डेटा सोर्स: ET, Groww
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.