Stocks to Watch: Eternal, RailTel से लेकर Cochin Shipyard तक इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!
8 दिसंबर के ट्रेड से पहले बाजार में कई कंपनियों से जुडी अहम खबरें सामने आई हैं. कहीं बड़े ब्लॉक डील की तैयारी है, कहीं अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर, तो कहीं प्रमोशन, नियुक्तियां और स्ट्रैटेजिक कॉर्पोरेट एक्शन. आइये जानते हैं आज किस–किस शेयर पर खास नजर रहेगी.
आज से बाजार के लिए नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है. बीते कारोबारी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 85,712 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 152 अंक उछलकर 26,186 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही थी। निफ्टी के 50 में से 38 शेयर चढ़कर बंद हुए थे. इस तेजी के पीछे की वजह रही थी, रेपो रेट में कटौती. आज बाजार की चाल कैसी होगा ये देखना होगा. इसके साथ कई शेयरों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
Eternal
Eternal में आज हलचल दिख सकती है क्योंकि CNBC-TV18 के मुताबिक, एक बड़े संस्थागत निवेशक द्वारा कंपनी में 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेचने की तैयारी है. यह डील तकरीबन 1,500 करोड़ रुपये तक की हो सकती है.
Biocon
Biocon ने बड़े कॉर्पोरेट एक्शन का ऐलान किया है. Biocon Biologics को पूरी तरह Biocon में मर्ज किया जायेगा. कंपनी Serum Institute Life Sciences, Tata Capital और Activ Pine से Biocon Biologics की बची हुई हिस्सेदारी शेयर–स्वैप के जरिए खरीदेगी. इसके तहत हर 100 BBL शेयर पर 70.28 Biocon के शेयर मिलेंगे. यह डील Biocon Biologics को 5.5 अरब डॉलर वैल्यू देती है और मार्च 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है.
Cochin Shipyard
Cochin Shipyard ने Svitzer के साथ 26 मीटर लंबे, पूरी तरह इलेक्ट्रिक TRAnsverse 70–टन बोलार्ड पुल टग्स के निर्माण के लिए करार किया है. कुल चार जहाजों के लिए कॉन्ट्रैक्ट हुआ है और आगे चार और जहाजों के ऑप्शन भी दिये गये हैं. डिलीवरी 2027 के आखिर से शुरू होगी.
RailTel Corporation of India
RailTel को विदेश मंत्रालय से 14.4 करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में 2,000 AI–एनेबल्ड लैपटॉप्स की सप्लाई शामिल है.
Zen Technologies
Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से 120 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका मिला है. कंपनी मध्य प्रदेश के महू स्थित इन्फैंट्री स्कूल में देश का पहला Combat Training Node (CTN) स्थापित करेगी.
RBL Bank
RBL Bank ने बताया कि सोमनाथ घोष ने 6 दिसम्बर को Non-Executive Independent Director के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है और अब वे बोर्ड का हिस्सा नहीं रहेंगे.
Uniparts India
कंपनी के बोर्ड ने तनुश्री बगरोडिया को 1 जनवरी 2026 से Group CEO नियुक्त कर दिया है. वे कंपनी की Whole-Time Director की जिम्मेदारी भी निभाती रहेंगी. इसके अलावा, बोर्ड ने Paleswara Rao S V Duvvuri को Chief Operating Officer और Senior Management Personnel नियुक्त किया है.
NewGen Software Technologies
NewGen के लिए एक अहम झटका यह रहा कि कुवैत बेस्ड एंटिटी ने अपना Business Process Management Platform का टेंडर वापस ले लिया है. कंपनी को सितंबर 2025 में यह Letter of Award मिला था, जिसकी वैल्यू 1.73 मिलियन कुवैती दिनार थी.
Quess Corp
Quess Corp ने लोहित भाटिया को 1 जनवरी 2026 से नया CEO बनाने का फैसला किया है. अभी वे President – India and Global Operations की भूमिका संभाल रहे हैं.
CEAT
CEAT के बोर्ड ने 250 करोड़ रुपये तक के Non-Convertible Debentures (NCDs) निजी प्लेसमेंट के माध्यम से जारी करने की मंजूरी दी है. यह पहले से जारी 150 करोड़ रुपये के NCDs के अतिरिक्त होंगे.
IOL Chemicals and Pharmaceuticals
IOL Chem ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है क्योंकि यूरोपियन EDQM ने कंपनी के API Minoxidil के लिए Certificate of Suitability जारी किया है. यह दवा बाल झड़ने की समस्या में उपयोग होती है.
Dabur India
Dabur ने बताया कि NSE ने Sesa Care के साथ उसके विलय पर “no objection” वाला ऑब्जर्वेशन लेटर जारी कर दिया है. इससे अमलगमेशन की प्रक्रिया को रेगुलेटरी मंजूरी का रास्ता साफ होता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.