Nifty Outlook 8 Dec: डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के पैटर्न में निफ्टी, डिप पर खरीदारी की रणनीति फायदेमंद
आरबीआई द्वारा रेपो रेट कटौती के बाद शुक्रवार को निफ्टी में मजबूत तेजी दिखी और इंडेक्स 26,186 पर बंद हुआ. टेक्निकल एनालिस्ट्स के अनुसार शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है और निफ्टी के 26,300–26,440 तक पहुंचने की संभावना है. सपोर्ट 26,000 के पास माना जा रहा है और डिप पर खरीदारी फायदेमंद मानी गई है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद शुक्रवार को शेयर मार्केट में मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स 447.05 अंक यानी बढ़कर 85,712.37 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 152.7 अंक चढ़कर 26,186.45 पर बंद हुआ. टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार, निफ्टी में शॉर्ट टर्म ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव बना हुआ है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, निफ्टी के लाइफटाइम हाई के पास 26,300 से 26,325 की रेंज में रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है. अगर निफ्टी इस रेंज को मजबूती से ब्रेक कर लेता है, तो आने वाले समय में 26,500 तक की रैली देखने को मिल सकती है.
डिप पर खरीदारी की रणनीति फायदेमंद
LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे ने कहा कि शुक्रवार को मोनेट्री पॉलिसी के फैसले के बाद निफ्टी में तेज रूप से उछाल देखने को मिला. निफ्टी 21 EMA के ऊपर बना हुआ है, जो ट्रेंड को मजबूत बनाए रखने का संकेत देता है. ऑवरली चार्ट पर निफ्टी हाल की कंसोलिडेशन रेंज से ऊपर निकल चुका है, जिससे मार्केट में तेजी का सिग्नल मिलता है. आरएसआई भी बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है, जिससे मोमेंटम मजबूत रहने की संभावना बढ़ती है.
उन्होंने कहा कि निकट अवधि (शॉर्ट टर्म) में निफ्टी के 26,300 से 26,440 तक जाने की संभावना है. सपोर्ट 26,060 से 26,000 के बीच दिख रहा है. जब तक निफ्टी 26,000 के ऊपर है, तब तक डिप पर खरीदारी की रणनीति फायदेमंद मानी जा सकती है.
डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के पैटर्न में निफ्टी
Angle One के चीफ मैनेजर (टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन के मुताबिक, निफ्टी डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो का पैटर्न बनाए हुए है. 20 DEMA निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट का काम कर रहा है और इसी स्तर के पास मार्केट में बाउंस देखने को मिल रहा है. 26,000 का लेवल महत्वपूर्ण सपोर्ट माना जा रहा है और इसके नीचे केवल थोड़ी कमजोरी संभव है. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 25,850 को महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल माना गया है.
उन्होंने आगे कहा कि ओवरऑल मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव है, लेकिन निफ्टी के लाइफटाइम हाई के पास 26,300 से 26,325 की रेंज में रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है. अगर निफ्टी इस रेंज को अच्छे तरीके से ब्रेक कर लेता है, तो आने वाले समय में 26,500 तक की रैली देखने को मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.