हवा-पानी दोनों से बड़ा धंधा! Eureka Forbes ने खोला 5 साल का एक्सपेंशन ब्लूप्रिंट, FY30 तक ₹5600 करोड़ की तैयारी

Eureka Forbes का मानना है कि वॉटर और होम-क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का बाजार FY23 के ₹9,749 करोड़ से बढ़कर FY30 में ₹26,300 करोड़ पहुंच सकता है. यह लगभग 15 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है. लोगों में साफ पानी, ताजी हवा और हाईजीन को लेकर बढ़ती जागरूकता इस ग्रोथ को बढ़ावा दे रही है.

Eureka Forbes ने खोला 5 साल का एक्सपेंशन ब्लूप्रिंट Image Credit: Money 9 Live

Eureka Forbes: भारत में पानी और हवा की क्वालिटी को लेकर जागरूकता तेजी से बढ़ रही है. इसी ट्रेंड को देखते हुए Eureka Forbes आने वाले वर्षों के लिए बड़ा विस्तार करने की तैयारी कर रही है. कंपनी वॉटर और एयर प्यूरीफिकेशन जैसे प्रीमियम सेगमेंट पर अधिक फोकस कर रही है और FY30 तक अपनी कमाई को दोगुना करने का टारगेट लेकर चल रही है. निवेशकों की नजर भी अब इस स्टॉक की ओर बढ़ने लगी है.

शेयर प्रदर्शन और मौजूदा स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप ₹12,335 करोड़ है और इसका शेयर शुक्रवार को ₹634.95 पर बंद हुआ. पिछले एक साल में यह स्टॉक केवल 3 फीसदी बढ़ा, जबकि NIFTY 50 ने इस दौरान 6 फीसदी रिटर्न दिया. हालांकि रिटर्न मामूली रहा है, लेकिन कंपनी का लॉंग टर्म ग्रोथ प्लान निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.

बाजार का बढ़ता आकार और ग्रोथ अनुमान

Eureka Forbes का मानना है कि वॉटर और होम-क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का बाजार FY23 के ₹9,749 करोड़ से बढ़कर FY30 में ₹26,300 करोड़ पहुंच सकता है. यह लगभग 15 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है. लोगों में साफ पानी, ताजी हवा और हाईजीन को लेकर बढ़ती जागरूकता इस ग्रोथ को बढ़ावा दे रही है. कंपनी का प्रमुख वॉटर प्यूरीफायर सेगमेंट FY30 तक अपने वर्तमान आकार से लगभग दोगुना हो सकता है और 13–14 फीसदी की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है. सर्विस रेवेन्यू में भी इसी तरह मजबूत ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

नए सेगमेंट्स में और तेज उछाल

कंपनी ने वॉटर सॉफ्टनर, वैक्यूम क्लीनर और एयर प्यूरीफायर जैसे छोटे सेगमेंट्स के लिए भी अनुमान बढ़ा दिए हैं. वॉटर सॉफ्टनर मार्केट अब 17 फीसदी CAGR से बढ़ने की संभावना है. वैक्यूम क्लीनर 29 फीसदी CAGR से बढ़ सकते हैं. एयर प्यूरीफायर 25 फीसदी CAGR की रफ्तार पकड़ सकते हैं. इसका मतलब यह है कि प्रीमियम हेल्थ और वेलनेस उपकरणों की मांग अब मुख्यधारा में आने लगी है, खासकर शहरी इलाकों में.

FY30 के लिए बड़ा रेवेन्यू और प्रॉफिट टारगेट

कंपनी FY25 के ₹2,436 करोड़ रेवेन्यू को FY30 में बढ़ाकर ₹5,400–5,600 करोड़ तक पहुंचाना चाहती है. यह 17–18 फीसदी की मजबूत सालाना ग्रोथ दर्शाता है. EBITDA भी FY25 के 285 करोड़ रुपये से बढ़कर FY30 में ₹800–850 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, यानी लगभग 23–24% की ग्रोथ. कंपनी EBITDA मार्जिन को लगभग 15 फीसदी तक ले जाने पर फोकस कर रही है.

कंपनी के लिए बड़ा मौका

Eureka Forbes के प्रमुख प्रोडक्ट्स अभी भी भारतीय घरों में बहुत कम मौजूद हैं.

इतनी कम पैठ का मतलब है कि आने वाले सालों में छोटी-सी बढ़ोतरी भी कंपनी के लिए बड़े अवसर खोल सकती है.

कंपनी की मजबूती और हालिया प्रदर्शन

Eureka Forbes भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वॉटर प्यूरीफायर कंपनी है, जिसके पास 40–45 फीसदी बाजार हिस्सा है. वैक्यूम क्लीनर में इसका हिस्सा 60–70 फीसदी है. कंपनी की 21,000 आउटलेट्स और 2,700 से अधिक शहरों में मजबूत उपस्थिति है. Q2 FY26 में कंपनी ने ₹772 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो साल-दर-साल 15 फीसदी अधिक है. नेट प्रॉफिट भी 31 फीसदी बढ़कर 63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

डेटा सोर्स: TB, Groww

यह भी पढ़ें41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.