झुनझुनवाला-दमानी छोड़िए, इस वैल्यू इंवेस्टर के 3 शेयरों ने किया कमाल, ₹260 का शेयर 2700 पार निकला

कुछ इंवेस्टर्स ऐसे भी हैं जो चुपचाप अरबों का पोर्टफोलियो संभालते हैं. First Water Capital के फाउंडर रि‍की कृपलानी ऐसा ही एक नाम है. सिर्फ 3 स्टॉक्स को लगभग 10 साल तक पकड़कर रखना और 630 करोड़ रुपये से अधिक की होल्डिंग. इनके शेयरों ने कमाल कर दिया है.

हिडेन इंवेस्टर Image Credit: Canva

जहां मीडिया का फोकस हमेशा झुनझुनवाला, दमानी या बड़े इंवेस्टर्स पर रहता है, वहीं कुछ इंवेस्टर्स ऐसे भी हैं जो चुपचाप अरबों का पोर्टफोलियो संभालते हैं. First Water Capital के फाउंडर रि‍की कृपलानी ऐसा ही एक नाम है. सिर्फ 3 स्टॉक्स को लगभग 10 साल तक पकड़कर रखना और 630 करोड़ रुपये से अधिक की होल्डिंग. यही उनकी साइलेंट लेकिन दमदार इंवेस्टिंग स्टाइल है. इनमे से 2 स्टॉक्स ने 800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Kama Holdings

Nalwa Sons

Uflex Ltd

इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories