बिड़ला फैमिली का पूरा एग्जिट! रॉकेट बना स्टॉक, लगा 20% का अपर सर्किट; शेयर भाव ₹10 से कम

शुक्रवार को हुई ब्लॉक डील के आधार पर सोमवार को स्टॉक में जोरदार एक्शन दिखा. Frontier Warehousing Limited ने कंपनी में 13,29,69,279 शेयर 4 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे. यह खरीद करीब 53 करोड़ रुपये की रही. इस डील के साथ Birla Family का Kesoram पर नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो गया है.

10 रुपये से कम का शेयर Image Credit: Canva

8 दिसंबर को बाजार एक तरफ जहां चौतरफा बिकवाली रही, वहीं दूसरी तरफ 10 रुपये से कम एक शेयर में दमदार तेजी देखने को मिली. Kesoram Industries के शेयरों में सोमवार को जमकर खरीदारी हुई. कंपनी में कंट्रोल बदलने की खबर के बाद स्टॉक 20 फीसदी के अपर सर्किट में बंद हुआ. Frontier Warehousing द्वारा बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद Birla Family का कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलना तय हो गया है. सीमेंट बिजनेस UltraTech में जाने के बाद अब Kesoram अपनी नॉन-सीमेंट गतिविधियों पर फोकस कर रहा है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 96 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.

Frontier Warehousing ने 42.8 फीसदी कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा

शुक्रवार को हुई ब्लॉक डील के आधार पर सोमवार को स्टॉक में जोरदार एक्शन दिखा. Frontier Warehousing Limited ने कंपनी में 13,29,69,279 शेयर 4 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे. यह खरीद करीब 53 करोड़ रुपये की रही. इस डील के साथ Birla Family का Kesoram पर नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो गया है.

डिमर्जर के बाद कंपनी का नया ढांचा

सीमेंट कारोबार के अलग होने के बाद Kesoram Industries के पास अब कोई स्वतंत्र मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं बची है. कंपनी का पूरा संचालन इसकी 100 फीसदी सब्सिडियरी कंपनी सिगनेट इंडस्ट्रीज के जरिये होता है, जिसके तहत रेयान, ट्रांसपेरेंट पेपर और केमिकल्स का कारोबार आता है. हुगली स्थित स्पन पाइप्स और फाउंड्री यूनिट सालों से बंद है, जबकि रेयान प्लांट अभी भी सिगनेट के तहत चल रहा है.

वित्तीय स्थिति अब भी दबाव में

सितम्बर तिमाही (FY25) में कंपनी ने 25.87 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया. यह पिछले साल के 69.92 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है, लेकिन कारोबार में गिरावट साफ दिख रही है. सालाना आधार पर कंपनी की आय 6.03 फीसदी घटकर 55.17 करोड़ रुपये रही, जो सीमेंट बिजनेस के अलग होने के बाद छोटे ऑपरेशन का असर है.

शेयरों का हाल

इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: फिर धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 26000 के नीचे पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में आई 609 अंकों की बड़ी गिरावट

ये विंड एनर्जी स्टॉक देने वाला है जबरदस्त रिटर्न, 52 रुपये है प्राइस; एक्सपर्ट ने कहा- जल्द बनेगा गेमचेंजर, खरीद लो शेयर

इन डिफेंस शेयरों में गजब का पोटेंशियल! कर्ज लगभग न के बराबर, 2500% तक रिटर्न देकर किया कमाल

इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर

झुनझुनवाला-दमानी छोड़िए, इस वैल्यू इंवेस्टर के 3 शेयरों ने किया कमाल, ₹260 का शेयर 2700 पार निकला

गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसला, मेटल शेयर चढ़े, इंडिगो के शेयर फिर टूटे