वायर एंड केबल इंडस्‍ट्री के ये हैं 4 सरताज, 50% मार्केट पर कब्जा, दिया 870% तक रिटर्न, इन स्टॉक्‍स में कमाई का मौका!

वायर एंड केबल मार्केट में तेजी से ग्रोथ दिख रही है, जिसका फायदा भारत की टॉप कंपनियों को मिल रहा है. आज हम आपको इस इंडस्‍ट्री के चार ऐसे दिग्‍गजों के बारे में बातएंगे जिनके पास केबल इंडस्‍ट्री मार्केट की बड़ी हिस्‍सेदारी है. इसके शेयरों ने जबरदस्‍त रिटर्न भी दिया है. तो आगे इसमें ग्रोथ की कितनी है संभावनाएं, चेक करें डिटेल.

इन केबल स्‍टॉक्‍स में ग्रोथ की संभावना, रखें नजर Image Credit: money9

Cable stocks: ग्लोबल वायर एंड केबल मार्केट के तेजी से आगे बढ़ने की वजह से भारत का वायर एंड केबल (W&C) सेक्टर तेजी से चमक रहा है. इसकी चमक में चार बड़ी कंपनियों का अहम रोल है. इनके पास बाजार की लगभग आधी हिस्‍सेदारी है. इनके वित्‍तीय प्रदर्शन में ग्रोथ देखने को मिली है. ऐसे में आने वाले दिनों में इनके स्‍टॉक में कमाई के मौके बन सकते हैं. तो कौन-सी हैं वो कंपनियां और कैसा है इनका फंडामेंटल यहां करें चेक.

Polycab India

पॉलीकैब इंडिया, देश की सबसे बड़ी वायर और केबल निर्माता कंपनी है. ट्रेडबेन्‍स के मुताबिक 26-27% मार्केट शेयर के साथ यह टॉप पर है. कंपनी न सिर्फ केबल्स बल्कि फैन, स्विच, और लाइटिंग जैसे FMEG प्रोडक्ट्स में भी बनाती है और इसमें भी वो तेजी से बढ़ रही है. कंपनी का मार्केट कैप 1,04,684 करोड़ रुपये है.

शेयरों का हाल और वित्‍तीय प्रदर्शन

Polycab India के शेयर की वर्तमान कीमत 6,965 रुपये है. 3 साल में इसके शेयरों ने 181 फीसदी और 5 साल में 667 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. Q1FY26 में कंपनी ने 5,906 करोड़ रुपये का रेवेन्यू (25.7% YoY ग्रोथ) और 600 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (49.3% YoY बढ़त) दर्ज किया.

KEI Industries

KEI Industries हाई, मीडियम और लो-वोल्टेज पावर केबल्स बनाती है. यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) प्रोजेक्‍ट पर भी काम करती है. ट्रेडबेन्‍स के मुताबिक इसकी मार्केट में हिस्‍सेदारी करीब 10.4% है. इसका मार्केट कैप 36,466 करोड़ रुपये है.

शेयरों का हाल और वित्‍तीय प्रदर्शन

KEI Industries के शेयर की वर्तमान कीमत 3814 रुपये है. इसके शेयरों ने बीते तीन साल में 172 फीसदी और 5 साल में 870 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. Q1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 2,590 करोड़ रुपये (25.4% YoY बढ़त) और शुद्ध मुनाफा 196 करोड़ रुपये (30.7% YoY बढ़त) दर्ज किया गया.

Finolex Cables

फिनोलेक्स केबल्स इलेक्ट्रिकल और टेलीकम्युनिकेशन केबल्स की प्रमुख कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 5.67% है. कंपनी की शुरुआत 1958 में हुई थी. इसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है. फिनोलेक्स केबल्स कई तरह के केबल्स जैसे- इलेक्ट्रिकल केबल्स, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स, और सबमर्सिबल केबल्स बनाती है.

इसका मार्केट कैप 12,432 करोड़ रुपये है. जबकि इसके शेयरों की कीमत 812.30 रुपये है. इसके शेयरों ने 71 फीसदी और 5 साल में 181 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. Q4FY25 में कंपनी को रेवेन्यू 1,595 करोड़ रुपये (13.8% YoY बढ़त) और शुद्ध मुनाफा 192 करोड़ रुपये (3.2% YoY बढ़त) रहा.

यह भी पढ़ें: 5 साल में दिया 5726% रिटर्न, अब इस मल्‍टीबैगर पर दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल फिदा, बढ़ाई हिस्‍सेदारी

R R Kabel

90 से ज्‍यादा देशों में 1200 से ज्‍यादा प्रोडक्ट्स के साथ आरआर केबल 7.44% मार्केट में हिस्‍सेदारी रखती है. कंपनी उपभोक्ता विद्युत उत्पादों (FMEG) जैसे पंखे, लाइटिंग, स्विच आदि का भी निर्माण करती है. इसका मार्केट कैप 13,728 करोड़ रुपये है.

शेयरों का हाल और वित्‍तीय प्रदर्शन

आरआर केबल के शेयर की कीमत अभी 1211.80 रुपये है. 3 साल में इसके शेयरों ने 2 फीसदी से ज्‍यादा और 5 साल में 2.69 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. Q4FY25 में कंपनी ने 2,218 करोड़ रुपये का रेवेन्यू (26.5% YoY बढ़त) और 129 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (63.3% YoY बढ़त) दर्ज किया.

ग्‍लोबल लेवल पर बढ़ रही पकड़

ग्लोबल वायर एंड केबल मार्केट 2025 में 241 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 315 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. इसमें 5.5% की सालाना ग्रोथ की संभावना है. भारत में यह सेक्टर और तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में ये FY24 से FY29 तक 11-13% की रफ्तार से बढ़कर 1,20,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. रिन्यूएबल एनर्जी, स्मार्ट बिल्डिंग्स और डिजिटल कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग इस सेक्टर को और चमक दे रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.