मौजूदा समय में GST में 4 स्लैब, कौन से प्रोडक्ट किसमें और किस पर लगता है कितना टैक्स; देखें पूरी लिस्ट

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीएसटी (GST) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस दिवाली से नया जीएसटी रिफॉर्म लागू किया जाएगा. नए GST रिफॉर्म के तहत केवल दो स्लैब रखने का प्रस्ताव है. वर्तमान में 0%, 5%, 12%, 18% और 28% के स्लैब हैं, जिन्हें घटाकर केवल स्‍टैंडर्ड और मेरिट वाले दो स्लैब रखे जाएंगे. विशेष दरें केवल कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होंगी. इस बीच, आइए जानते हैं कि कौन-कौन से प्रोडक्ट किस स्लैब में आते हैं.

किस वस्तु पर कितना GST लगता है? Image Credit: AI

PM Modi: मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीएसटी (GST) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस दिवाली से नया जीएसटी रिफॉर्म लागू किया जाएगा, जिसके तहत मौजूदा जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी. इस घोषणा के बीच, वित्त मंत्रालय ने जीएसटी काउंसिल को एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें टैक्स की दरों को कम करना और जीएसटी को और आसान बनाने पर जोर दिया गया है.

नए GST रिफॉर्म के तहत केवल दो स्लैब रखने का प्रस्ताव है. वर्तमान में 0%, 5%, 12%, 18% और 28% के स्लैब हैं, जिन्हें घटाकर केवल स्‍टैंडर्ड और मेरिट वाले दो स्लैब रखे जाएंगे. विशेष दरें केवल कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होंगी. इस बीच, आइए जानते हैं कि कौन-कौन से प्रोडक्ट किस स्लैब में आते हैं और उन पर कितना टैक्स लगता है.

ये प्रोडक्ट्स 0% टैक्स स्लैब में आते हैं

0% जीएसटी स्लैब में जरूरी चीजें शामिल हैं. इसमें फल, सब्जियां, दूध, अंडे, पनीर, अनाज, नमक, गुड़, शहद और बिना ब्रांड का आटा. इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और धार्मिक प्रसाद भी इसमें शामिल हैं. साथ ही, सैनिटरी नैपकिन, बच्चों की किताबें, पूजा का सामान, हस्तनिर्मित मिट्टी के बर्तन आदि भी इस स्लैब में आते हैं.

प्रोडक्टGST रेट
दूध0%
काजल0%
अंडे0%
शैक्षिक सेवाएं0%
दही0%
लस्सी0%
स्वास्थ्य सेवाएं0%
बच्चों की ड्राइंग और रंग भरने की किताबें0%
बिना पैक किया हुआ अनाज0%
बिना ब्रांड का आटा/मैदा0%
बिना पैक किया हुआ पनीर0%
गुड़0%
बेसन0%
बिना ब्रांड का प्राकृतिक शहद0%
ताजी सब्जियां0%
नमक0%
प्रसाद0%
ताड़ का गुड़0%
फूल वाली झाड़ू0%

इन प्रोडक्ट्स पर लगता है 5% GST

5% वालें टैक्स स्लैब में घरेलू जरूरी चीजें जैसे चीनी, चाय, कॉफी (इंस्टेंट को छोड़कर), खाद्य तेल, बच्चों का दूध खाद्य, स्किम्ड मिल्क पाउडर, काजू, पैक किया हुआ पनीर, मसाले, मिठाई, अगरबत्ती, घरेलू एलपीजी आदि चीजें आती है.

प्रोडक्टGST रेट
चीनी5%
पैक किया हुआ पनीर5%
चाय5%
कोयला5%
खाद्य तेल5%
किशमिश5%
घरेलू एलपीजी5%
भुनी हुई कॉफी बीन्स5%
पीडीएस मिट्टी का तेल5%
स्किम्ड मिल्क पाउडर5%
काजू5%
जूते (500 रुपये से कम)5%
बच्चों के लिए दूध खाद्य5%
कपड़े (1000 रुपये से कम)5%
कपड़ा5%
कॉयर मैट5%
मसाले5%
अगरबत्ती5%
मिठाई5%
Life-saving drugs5%
कॉफी (इंस्टेंट को छोड़कर)5%

इन प्रोडक्ट्स पर लगता है 12% GST

प्रोडक्ट्सGST रेट
बटर12%
घी12%
Processed food12%
Almonds12%
मोबाइल्स12%
फ्रूट जूस12%
Preparations of Vegetables12%
फ्रूट12%
Nuts or other parts of Plants, including Pickle Murabba12%
चटनी12%
जैम12%
जेली12%
Packed Coconut Water12%
Umbrella12%

इन प्रोडक्ट्स पर लगता है 18% GST

प्रोडक्ट्सGST रेट
हेयर ऑयल18%
Capital goods18%
टूथ पेस्ट18%
Industrial Intermediaries18%
साबून18%
आइसक्रीम18%
पास्ता18%
Toiletries18%
कॉर्न18%
Flakes18%
Soups18%
प्रिंटर्स18%
कंप्यूटर्स18%

इन प्रोडक्ट्स पर लगता है 28% GST

प्रोडक्ट्सGST रेट
छोटी कार (+1% or 3% cess)28%
High-end motorcycles (+15% cess)28%
Consumer durables such as AC and fridge28%
Luxury & sin items like BMWs28%
Cigarettes and aerated drinks (+15% cess)28%

इन प्रोडक्ट्स पर लगता है 3% GST

ProductsGST Rate
Imitation jewellery3%
Articles of precious metal or of metal clad with precious metal3%
Natural pearls or cultured pearls, whether or not worked or graded but not strung, mounted or set; or temporarily strung for convenience of transport3%
Diamonds, whether or not worked, but not mounted or set (Excludes non-industrial)3%
Precious stones (other than diamonds) and semi-precious stones3%
सिल्वर3%
गोल्ड3%
Waste and scrap of precious metal or of metal clad with precious metal3%

इन प्रोडक्ट्स पर लगता है 0.25% GST

प्रोडक्ट्सGST रेट
Non-industrial diamonds0.25%
unworked precious/semi-precious stones0.25%
Synthetic or reconstructed precious
or semi-precious stones
0.25%
सोर्स: Clear Tax

ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट