GST रिफॉर्म ने बाजार में फूंकी जान, सेंसेक्‍स 1100 चढ़ा, निफ्टी 25000 पर; ऑटो और FMCG के शेयरों में बंपर उछाल

GST रिफॉर्म की बात का असर सोमवार को भारतीय बाजार में देखने को मिला. मार्केट का आगाज आज धमाकेदार अंदाज में हुआ. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. सबसे जयादा फायदा कंज्‍यूमर गुड्स से संबंधित स्‍टॉक्‍स में देखने को मिला.

शेयर मार्केट में तेजी. Image Credit: Tv9 Network

Share market opening: सोमवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार के लिए किसी सुनहरे दिन से कम नहीं रही रहा. सरकार के GST रिफॉर्म की उम्‍मीदों ने बाजार को नई उड़ान दी. जिसके चलते सेंसेक्‍स 1100 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 81,700 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी 360 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 25,000 के करीब पहुंच गया.

जुलाई के बाद से यह पहला ऐसा मौका है जब निफ्टी 25,000 के करीब पहुंचा है. जीएसटी रिफॉर्म के अलावा रूस-यूक्रेन तनाव के बीच तनाव कम होने के चलते भी बाजार में सरकारात्‍मक रूख देखने को मिला. जिसकी वजह से सेंसेक्‍स और निफ्ट हरे निशान में कारोबार करते नजर आए. निफ्टी बैंक इंडेक्स भी 725.85 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया.

कौन से सेक्टर और स्टॉक्स चमके?

बाजार में आई तेजी का असर सबसे ज्‍यादा ऑटो, FMCG, फीड और एयर कंडीशनिंग जैसे सेक्‍टर में देखने को मिली. मारुति सुजुकी के शेयरों नें लगभग 4 साल में अपनी सबसे बड़ी उछाल दर्ज की. मारुति के शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा उछाल के साथ 13,871 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. इसी तरह वोल्‍टाज के शेयरों में 6 फीसदी, हेवल्‍स में 5 फीसदी और ब्‍लू स्‍टार में 7 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दर्ज की गई. एयर कंडीशनर (AC), टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे उपभोक्ता सामानों पर GST दर को 28% से घटाकर 18% करने की संभावना के चलते कंज्‍यूमर गुड्स संबंधित प्रोडक्‍ट्स के स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. अशोक लेलैंड के शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ 130.26 रुपये पर कारोबार करते नजर आए.

10 महीने के हाई पर पहुंचे ऑटो शेयर

16 प्रमुख सेक्‍टरों में से 15 में सोमवार को अच्‍छी बढ़त दर्ज की गई. इनमें ऑटो और कंज्‍यूमर गुड्स शेयरों का दबदबा रहा. स्मॉल-कैप और मिड-कैप सेंसेक्‍स में भी भारी उछाल देखा गया. जीएसटी रिफॉर्म के तहत सरकार छोटी कारों पर जीएसटी में कटौती कर सकती है, ऐसी खबरों के बीच सोमवार को ऑटो शेयर 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों में 8 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.