5 साल में दिया 5726% रिटर्न, अब इस मल्‍टीबैगर पर दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल फिदा, बढ़ाई हिस्‍सेदारी

दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद स्‍मॉल कैप कंपनी ASM टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड पर अपना भरोसा दिखाया है. उन्‍होंने इसमें अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. यह शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा बढ़त के साथ आखिरी कारोबारी दिन में बंद हुआ था.

Mukul Agrawal. Image Credit: Canva, tv9

Mutibagger stock: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में हलचल रही. निफ्टी 50 ने 1% की बढ़त हासिल की तो वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए. इस तेजी के बीच एक स्मॉलकैप कंपनी ने सबका ध्यान खींचा जिसका नाम ASM टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है. डिजाइन-लेड मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग R&D के लिए मशहूर इस कंपनी में दिग्‍गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने भरोसा दिखाया. उन्‍होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी को दोहरे अंकों तक बढ़ा लिया है.

कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने ASM टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 11.70% कर ली है, जो जून 2025 में 6.48% थी. अब उनके पास कंपनी के 15,25,000 शेयर हैं, जो पहले 7,62,500 थे. यह बड़ा निवेश कंपनी की भविष्य की संभावनाओं को दिखाता है.

शेयरों ने दिया धमाकेदार रिटर्न

ASM टेक्नोलॉजीज के शेयर आखिरी कारोबारी दिन 14 अगस्‍त को 1.12 फीसदी बढ़त के साथ 2735 रुपये पर बंद हुए थे. इसका पिछला रिटर्न धमाकेदार रहा है. इस साल ये शेयर अब तक 91.43% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. अगर पिछले पांच साल की बात करें, तो इसने 5,726% तक का धमाकेदार रिटर्न दिया है. कंपनी की इस शानदार तेजी के पीछे इसका मजबूत ग्लोबल फुटप्रिंट माना जाता है, जो भारत के अलावा USA, सिंगापुर, UK, कनाडा, जापान, थाईलैंड और मेक्सिको तक फैला है.

यह भी पढ़ें: कोल इंडिया का निवेशकों को तोहफा, 5.15 रुपये का देगी फाइनल डिविडेंड, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

ASM टेक्नोलॉजीज ने जून 2025 की तिमाही में 122.9 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 52.6 करोड़ रुपये से 133.8% ज्यादा है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 448% की जबरदस्त छलांग लगाई. ASM टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में कर्नाटक सरकार के साथ 510 करोड़ रुपये के निवेश का एक समझौता (MoU) साइन किया है. इस करार के तहत कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) के साथ-साथ प्रिसिजन इंजीनियरिंग की क्षमता बढ़ाएगी. कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरियाज डेवलपमेंट बोर्ड (KIADB) से 10 एकड़ जमीन लेकर ASM एक अत्याधुनिक डिजाइन फैसिलिटी स्थापित करेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.