GST में सुधार के ऐलान से 10% तक कम हो सकती है कीमतें, इन 4 सेक्टर्स को फायदा, शेयर पर रखें नजर
GST को आसान करने से कीमतें कम होंगी, जिससे लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे. टेक्सटाइल, इंश्योरेंस, EV और इलेक्ट्रिकल सेक्टर्स की कंपनियां, जैसे वोल्टास, आदित्य बिड़ला फैशन, HDFC लाइफ और टाटा मोटर्स, सस्ते दामों और बढ़ी डिमांड की वजह से तेजी से आगे बढ़ेंगी.

Sectors which boost due to GST reforms: केंद्र सरकार GST को पहले से और आसान करने की तैयारी में है. अभी GST के चार स्लैब हैं. इनमें 5%, 12%, 18% और 28% शामिल है. लेकिन साल 2025 की दिवाली तक इसे सिर्फ दो स्लैब यानी 5% और 18% में बदलने की तैयारी है. इससे कई सामान और सर्विस की कीमतें कम होंगी. जिसका सीधा असर ज्यादा डिमांड के रूप में दिख सकता है. इससे टेक्सटाइल, इंश्योरेंस, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और इलेक्ट्रिकल जैसे सेक्टर्स को बड़ा फायदा होगा. आइए, विस्तार से समझें कि ये सेक्टर्स कैसे आगे बढ़ेंगे.
इलेक्ट्रिकल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (ACs, TVs, फ्रिज, वॉशिंग मशीन)
अभी AC, टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे सामान पर 28 फीसदी GST लगता है. नई रिफॉर्म में ये टैक्स 18 फीसदी हो सकता है. इससे इनकी कीमत 7-10 फीसदी तक कम होगी. सस्ते दामों की वजह से लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे, खासकर त्योहारों के सीजन में. इससे वोल्टास, ब्लू स्टार, व्हर्लपूल, LG, सैमसंग, हैवेल्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों को फायदा होगा. उनकी बिक्री बढ़ेगी और मुनाफा भी ज्यादा होगा. सेल्स बढ़ने से कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.
टेक्सटाइल और कपड़े
कपड़ों और ब्रांडेड गारमेंट्स पर अभी 12 फीसदी GST लगता है. नए रिफॉर्म में ये टैक्स 5 फीसदी हो सकता है. साथ ही, टेक्सटाइल इंडस्ट्री में टैक्स की उलझनें (जैसे इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर) भी ठीक होंगी. इससे कपड़े सस्ते होंगे और लोग ज्यादा खरीदेंगे. इससे आदित्य बिड़ला फैशन, ट्रेंट, रेमंड, अरविंद, पेज इंडस्ट्रीज और वर्धमान टेक्सटाइल्स जैसी कंपनियों की बिक्री और मुनाफा बढ़ेगा. सस्ते कपड़ों की डिमांड बढ़ने से ये कंपनियां तेजी से तरक्की करेंगी. ऐसे में आपको इन शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.
इंश्योरेंस सेक्टर
हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर अभी 18 फीसदी GST लगता है. नए रिफॉर्म में इसे 5 फीसदी किया जा सकता है या पूरी तरह हटाया जा सकता है. इससे इंश्योरेंस सस्ता होगा और ज्यादा लोग इसे खरीदेंगे. खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इंश्योरेंस लेने में रुचि दिखाएंगे. इससे HDFC लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल, SBI लाइफ, बजाज आलियांज, मैक्स लाइफ और स्टार हेल्थ जैसी कंपनियों को फायदा होगा. उनकी पॉलिसी बिक्री बढ़ेगी और बाजार में उनकी पहुंच मजबूत होगी. पॉलिसी बिक्री बढ़ने से इन सेक्टर्स के शेयरों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल सकती है.
इलेक्ट्रिक वाहन (EV)
EV के पार्ट्स, जैसे बैटरी पर अभी 28 फीसदी GST लगता है. इसे 18 फीसदी करने की योजना है. इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होंगी. सस्ती गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी, जिससे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, एक्साइड और अमारा राजा जैसी कंपनियां फायदा उठाएंगी. सस्ते प्रोडक्शन से उनकी लागत कम होगी और बिक्री बढ़ेगी. टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के शेयर अपने हाई से काफी नीचे है. इस रिफॉर्म से इन कंपनियों के शेयर निवेशकों को मोटी कमाई का मौका देंगे.
FMCG सेक्टर
FMCG सेक्टर में पैकेटबंद खाना, ड्रिंक्स, साबुन, शैंपू और डिटर्जेंट जैसे सामान शामिल हैं. यह भारत की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा है, जो GDP में 3 फीसदी योगदान देता है और 30 लाख लोगों को नौकरी देता है. साल 2025 की दिवाली तक GST को 5% और 18% के दो स्लैब में आने से FMCG प्रोडक्ट्स सस्ते हो सकते है. इससे हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया और गोधरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ेगी. सस्ते दामों से ग्रामीण और शहरी डिमांड बढ़ेगी. इससे इन कंपनियों का मुनाफा और बाजार मजबूत होगा और इनके शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट
Latest Stories

ऑटो और सीमेंट शेयर बने हीरो, जानें वो 5 वजहें, जिससे शेयर बाजार में आई 1100 अंकों की तेजी

GST रिफॉर्म ने बाजार में फूंकी जान, सेंसेक्स 1100 चढ़ा, निफ्टी 25000 पर; ऑटो और FMCG के शेयरों में बंपर उछाल

वायर एंड केबल इंडस्ट्री के ये हैं 4 सरताज, 50% मार्केट पर कब्जा, दिया 870% तक रिटर्न, इन स्टॉक्स में कमाई का मौका!
