गोल्ड-सिल्वर या बिटकॉइन, कौन कराएगा ज्यादा कमाई; जानें रॉबर्ट कियोसाकी और वॉरेन बफेट की सलाह

निवेशक अपनी जमा पूंजी को ऐसे जगह निवेश करना चाहते हैं जहां उन्हें सुरक्षित रिटर्न मिलें. लेकिन ऐसे में सवाल यह भी है कि फ्यूचर में किस पर दांव लगाया जाए, इसी को लेकर निवेश की दुनिया के दो बड़े नाम रॉबर्ट कियोसाकी और वॉरेन बफेट दोनों की गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन पर राय बिल्कुल अलग है. चलिए जानते हैं

राबर्ट कियोसकी और वॉरेन बफेट

Robert Kiyosaki And Robert Kiyosaki investment Advice: पिछले एक साल में सोना, चांदी और बिटकॉइन ने शानदार रिटर्न दिए हैं. अगर इन पर नजर डालें तो रिटर्न के मामले में सोना करीब 40 फीसदी से अधिक चढ़कर अब 1 लाख प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा चुका है. चांदी 1,15,000 प्रति किलो पर पहुंच गई है, यानी एक साल में 44 फीसदी से ज्यादा की तेजी है, वहीं बिटकॉइन ने तो कमाल कर दिया है. एक साल में 98 फीसदी का छलांग लगाते हुए इसकी कीमत 17 अगस्त 2025 को 1,16,359 डॉलर है. ऐसे में जहां शेयर बाजार ट्रेड वॉर, जियोपॉलिटिक्स और सेंट्रल बैंकों की पॉलिसी अनिश्चितताओं से जूझ रहा है, वहीं इन तीनों ने शानदार रिटर्न दिए.

ऐसे में निवेशक अपनी जमा पूंजी को ऐसे जगह निवेश करना चाहते हैं जहां उन्हें सुरक्षित रिटर्न मिलें. लेकिन ऐसे में सवाल यह भी है कि फ्यूचर में किस पर दांव लगाया जाए, इसी को लेकर निवेश की दुनिया के दो बड़े नाम रॉबर्ट कियोसाकी और वॉरेन बफेट दोनों की इन तीनों पर राय बिल्कुल अलग है. चलिए जानते हैं दोनों के नजरिए से कौन निवेश के लिए बेस्ट है.

सोना, चांदी और बिटकॉइन को लेकर क्या है कियोसाकी की राय?

इंटरनेशनल लेवल पर फेमस ‘Rich Dad Poor Dad’ किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का मानना है कि कैश बचाना सबसे बड़ी गलती है, क्योंकि महंगाई इसे खा जाती है. कियोसाकी डॉलर जैसी करेंसी को वह fake money कहते हैं. उनके अनुसार real money है Gold, Silver और Bitcoin. महंगाई को वे government theft कहते हैं, जो गरीब और मिडिल क्लास की बचत खा जाती है.

क्या है कियोसाकी का सुझाव ?

कियोसाकी का मानना है कि इन्फ्लेशन सरकारी चोरी है. उनका तर्क है कि जब सरकारें लगातार मुद्रा छापती हैं, तो मुद्रा की क्रय शक्ति घटती जाती है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ता है क्योंकि उनकी सारी बचत नकद या बैंक खातों में होती है. दूसरी ओर, अमीर लोग, जो अपनी संपत्ति अचल संपत्ति, सोना, तेल या शेयर जैसे में निवेश करते हैं, मुद्रास्फीति के कारण और भी अमीर हो जाते हैं. इसी कारण उनका सुझाव है कि सेविंग्स को कैश में रखने की बजाय Gold, Silver, Bitcoin और Real Estate में लगाओ.

सोना, चांदी या बिटकॉइन को लेकर क्या है वॉरेन बफेट की राय?

वहीं दूसरी तरफ वॉरेन बफेट जिन्हें दुनिया का सबसे शानदार निवेशक माना जाता है. बिल्कुल उलटी सोच रखते हैं. बफेट कहते हैं कि सोना बेकार है क्योंकि यह सिर्फ पड़ा रहता है. उनके शब्दों में Gold is a way of going long on fear.

हालांकि, उन्होंने चांदी में निवेश को बेहतर माना है क्योंकि चांदी सिर्फ कीमती धातु नहीं बल्कि इंडस्ट्रियल मेटल भी है. इसका इस्तेमाल Electronics, Solar Panels, Medical Instruments और Jewelry में होता है.

बिटकॉइन को लेकर क्या है बफेट की राय?

वहीं बिटकॉइन को लेकर बफेट की राय बेहद सख्त है. उनका कहना है कि बिटकॉइन किसी भी प्रोडक्टिव एक्टिविटी से जुड़ा नहीं है. यह न तो Business करता है, न Service देता है, न ही Cash Flow बनाता है. उनकी फिलॉसफी हमेशा वैल्यू क्रिएशन कंपनीयों में निवेश की रही है.

रियल एस्टेट और इक्विटी पर दोनों की सोच

कियोसाकी रियल एस्टेट को सबसे बेहतर मानते हैं क्योंकि यह Cash Flow और Asset दोनों देता है. उनके अनुसार Equity Market ज्यादा जोखिम भरा है. जबकि वॉरेन बफेट का रुख उलटा है. वे रियल एस्टेट की बजाय Equities में भरोसा करते हैं और Value Investing के सिद्धांत पर चलते हैं.

इसे भी पढ़ें- VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.