सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी का GMP बना रॉकेट, क्‍या Waaree Energies की तरह मचाएगा धमाल!

सरकारी समर्थन और बढ़ती घरेलू मांग से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र फल-फूल रहा है. विक्रम सोलर का आईपीओ 19 अगस्त को खुलने जा रहा है, जिससे कंपनी 2,079 करोड़ रुपये जुटाएगी. 45 शेयरों के एक लॉट की कीमत 14,940 रुपये है. GMP 68 रुपये (+20.48%) तक पहुंच गया है. कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट पिछले वर्षों में काफी बढ़ा है, जिससे निवेशकों में उत्साह है.

Viram Solar IPO opens on 19 Aug Image Credit:

Vikram Solar IPO: देश में सरकारी योजनाओं और घरेलू मांग में तेजी के कारण रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर बूम कर रहा है. साथ ही इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में बाजार में लिस्ट होने की होड़ मची है. Waaree, Premier Energies के शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद अब Vikram Solar की बारी है. इसका IPO 19 अगस्त को खुलने जा रहा है. सोलर प्लेट बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ के GMP ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इसके जरिए कंपनी बाजार से 2,079.37 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Vikram Solar IPO: डिटेल्स

पैरामीटरडिटेल्स
आईपीओ की तारीख19 से 21 अगस्त
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹315 से ₹332 प्रति शेयर
लॉट साइज45 शेयर प्रति लॉट
फ्रेश इश्यू4,51,80,722 शेयर (₹1,500.00 करोड़ तक)
ओएफएस1,74,50,882 शेयर (₹579.37 करोड़ तक)
इश्यू टाइपBook-building IPO
कहां होगी लिस्टिंगBSE, NSE

यह भी पढ़ें: क्या Waaree Energies जैसा इस सोलर कंपनी का IPO मचाएगा धमाल, सब्सक्रिप्शन से पहले GMP में आई तेजी; जानें कैसा है फंडामेंटल

GMP ने पकड़ी रफ्तार

investorgain के अनुसार, 18 अगस्त की सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर Vikram Solar के IPO के GMP में 20.48 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. यानी इसका जीएमपी बढ़कर 68 रुपये पर पहुंच गया है. निवेशकों के बीच इसके लिए काफी उत्साह है. इसलिए इसके जीएमपी में तेजी जारी है. इस आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह 400 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है.

क्या करती है Vikram Solar?

Vikram Solar Limited की स्थापना 2005 में हुई थी. यह एक प्रमुख सोलर फोटोवोल्टेइक (PV) मॉड्यूल निर्माता कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से हाई-एफिशिएंसी सोलर PV मॉड्यूल बनाती है, जिनका इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में किया जाता है. कंपनी का बिजनेस मॉडल केवल मैन्युफैक्चरिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) और O&M (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) सेवाएं भी शामिल हैं.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की साल-दर-साल रेवेन्यू में 36 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 में यह 2,511 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 3,423 करोड़ रुपये हो गया. प्रॉफिट भी 79.72 करोड़ रुपये से बढ़कर 140 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन की बात करें तो कंपनी का EBITDA मार्जिन 14.37 फीसदी और PAT मार्जिन 4.08 फीसदी रहा.

यह भी पढ़ें: Waaree, Premier Energies के मुकाबले कहां ठहरती है Vikram Solar? 63 रुपये GMP; मंगलवार को खुलेगा IPO

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories