खुलने से पहले ₹41 पर पहुंचा GMP, कोलगेट-डाबर-पतंजलि हैं ग्राहक; ₹451 करोड़ वाला IPO करेगा कमाल!

19 अगस्त को अपना IPO लॉन्च करने जा रही है ये कंपनी 451.25 करोड़ रुपये जुटाएगी. प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये तय किया गया है और ग्रे मार्केट में शेयर 12.62 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी एसेंशियल ऑयल्स और अरोमा केमिकल्स की अग्रणी निर्माता है, जिसके क्लाइंट्स में Colgate, Dabur और Patanjali शामिल हैं.

आईपीओ और जीएमपी Image Credit: @Canva/Money9live

Gem Aromatics IPO GMP Surges: सोमवार, 18 अगस्त से शुरू होने वाला सप्ताह प्राइमरी बाजार के निवेशकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. इस सप्ताह कुल 8 कंपनियां प्राइमरी बाजार में दस्तक देने को तैयार खड़ी हैं. इनमें 5 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं और 3 कंपनियां SME सेगमेंट की. आज हम उन्हीं में से एक मेनबोर्ड सेगमेंट कंपनी के बारे में बताने वाले हैं. कंपनी का नाम Gem Aromatics है. इसका इश्यू मंगलवार, 19 अगस्त को आने वाला है. लेकिन अभी से ग्रे मार्केट पर कंपनी दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रही है. आइए आईपीओ के जीएमपी से लेकर कंपनी के बिजनेस और आईपीओ की सभी जानकारियों को बताते हैं.

क्या है IPO की जानकारियां?

Gem Aromatics का आईपीओ मंगलवार यानी 19 अगस्त को खुलने वाला है. इसमें निवेश करने के लिए निवेशकों के पास 21 अगस्त तक का समय होगा. इश्यू के जरिये कंपनी 451.25 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 276.25 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आईपीओ के एक लॉट में 46 शेयर शामिल हैं जिसका फेस वैल्यू 2 रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 309 रुपये से 325 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. मौजूदा जानकारी के मुताबिक, शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होगा और इश्यू की लिस्टिंग 26 अगस्त को NSE BSE पर हो सकती है.

क्या है GMP के इशारे?

इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में आईपीओ धमाल मचाने लगा है. इन्वेस्टरगेन के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड से 41 रुपये की बढ़ोतरी पर यानी 12.62 फीसदी के गेन के साथ 366 रुपये पर हो सकती है. इस आधार पर प्रति लॉट निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 1886 रुपये का मुनाफा मिल सकता है. हालांकि, जीएमपी केवल एक अनुमान है, इश्यू की लिस्टिंग इससे ज्यादा या कम भाव पर हो सकती है.

पैरामीटरडिटेल्स
प्राइस बैंड₹309 – ₹325
लॉट साइज46 शेयर
इश्यू साइज₹451.25 करोड़
GMP₹41 (+12.62% अनुमानित गेन)
तारीख19 अगस्त को ओपन और 21 अगस्त को क्लोज

क्या है कंपनी का कारोबार?

Gem Aromatics भारत की अग्रणी कंपनी है जो एसेंशियल ऑयल्स, अरोमा केमिकल्स और वैल्यू-ऐडेड डेरिवेटिव्स बनाती है, जिनका उपयोग टूथपेस्ट, कॉस्मेटिक्स, हेल्थ सप्लीमेंट्स, दवाइयां और पर्सनल केयर जैसी इंडस्ट्री में होता है. कंपनी के पास 70 प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें पुदीना और उसके डेरिवेटिव्स (रेवेन्यू का 69 फीसदी), लौंग और उसके डेरिवेटिव्स, फिनोल और अन्य नेचुरल व सिंथेटिक इंग्रीडिएंट्स शामिल हैं.

ये प्रोडक्ट्स सीधे ग्राहकों, अमेरिका की सब्सिडियरी और थर्ड-पार्टी एजेंसियों के जरिए बेचे जाते हैं. इसके प्रमुख ग्राहक हैं Colgate, Dabur, Patanjali, SH Kelkar, Rossari Biotech और Symrise. कंपनी के पास बदायूं (यूपी), सिलवासा और दहेज में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं और महाराष्ट्र में R&D सेंटर है. इसकी मजबूती विविध प्रोडक्ट रेंज, लंबे समय से ग्राहकों के साथ संबंध और स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर प्लांट्स में है.

ये भी पढ़ें- 160X सब्सक्राइब हुआ था Regaal Resources IPO, सोमवार को अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

क्या Waaree Energies जैसा इस सोलर कंपनी का IPO मचाएगा धमाल, सब्सक्रिप्शन से पहले GMP में आई तेजी; जानें कैसा है फंडामेंटल

160X सब्सक्राइब हुआ था Regaal Resources IPO, सोमवार को अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस

डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत

सब्सक्रिप्शन से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल! पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग और जेम अरोमैटिक्स किसके GMP में ज्यादा दम?

NSDL और HBD फाइनेंशियल के बाद अनलिस्टेड बाजार में अब इस इश्यू का धमाल, ₹2150 करोड़ का IPO करेगा कमाल?

साउथ की पॉपुलर रिटेल चेन लाएगी IPO, जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये; मुनाफे में खेलती है कंपनी