क्या Waaree Energies जैसा इस सोलर कंपनी का IPO मचाएगा धमाल, सब्सक्रिप्शन से पहले GMP में आई तेजी; जानें कैसा है फंडामेंटल
Vikram Solar IPO निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. 19 अगस्त 2025 से खुलने वाले इस IPO का प्राइस बैंड 315-332 रुपये तय हुआ है और सब्सक्रिप्शन 21 अगस्त तक चलेगा. सब्सक्रिप्शन से पहले ही GMP तेजी पकड़ चुका है. उम्मीद की जा रही है कि यह अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले मजबूत लिस्टिंग गेन दे सकता है. कंपनी ग्रीन एनर्जी और हाई-एफिशिएंसी सोलर PV मॉड्यूल में काफी अहम है.
Vikram Solar IPO: भारत में ग्रीन एनर्जी के तरफ रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी बीच सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी Vikram Solar अपना IPO लेकर आ रही है. इस IPO में 19 अगस्त से निवेश करने का मौका मिलेगा. निवेशकों की उम्मीद है कि वारी एनर्जीज जैसा इसका भी IPO धमाल मचा सकता है. सब्सक्रिप्शन से पहले ही इसके GMP ने रफ्तार पकड़ ली है और आज इसके GMP में तेजी आई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस IPO का GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
Vikram Solar IPO: डिटेल्स
Vikram Solar IPO 2,079.37 करोड़ रुपये है जिसमें नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. इस इश्यू के जरिए कंपनी 4.52 करोड़ शेयर जारी करेगी जिसकी कीमत 1,500 करोड़ रुपये है, वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर 1.75 करोड़ शेयर बेचेंगे जिसकी कीमत 579.37 करोड़ रुपये है.
Vikram Solar IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन
Vikram Solar IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त 2025 को खुलेगा वहीं 21 अगस्त 2025 को इसका सब्सक्रिप्शन बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होने की उम्मीद है वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 26 अगस्त 2025 है. अगर प्राइस बैंड की बात करें तो Vikram Solar IPO का प्राइस बैंड 315-332 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इसका लॉट साइज 45 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,175 (45 शेयर) रुपये की जरूरत पड़ेगी.
Vikram Solar IPO: GMP
Vikram Solar IPO के GMP में तेजी जारी है और आज इसमें उछाल आया है. investorgain.com के मुताबिक आज इसका GMP 62 रुपये है, जिसे 16 अगस्त को अंतिम बार 06:36 PM पर अपडेट किया गया है. GMP के मुताबिक यह अपने प्राइस बैंड 332 रुपये के मुकाबले 394 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 18.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. 15 अगस्त 2025 को इसका GMP 60 रुपये था. अगर यह 62 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होता है तो रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 2,790 रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है.
क्या करती है कंपनी
Vikram Solar Limited की स्थापना 2005 में हुई थी. यह एक प्रमुख सोलर फोटोवोल्टेइक (PV) मॉड्यूल निर्माता कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से हाई-एफिशिएंसी सोलर PV मॉड्यूल बनाती है, जिनका इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में किया जाता है. इसके अलावा, यह सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए Engineering, Procurement और Construction (EPC) सर्विस भी प्रदान करती है, साथ ही सोलर प्लांट्स के लिए Operation और Maintenance (O&M) सर्विस भी देती है.
Vikram Solar के प्रोडक्ट में हाई-एफिशिएंसी सोलर PV मॉड्यूल शामिल हैं, जैसे P-टाइप मोनोक्रिस्टलाइन सिलिकॉन आधारित PERC मॉड्यूल, N-टाइप मोनोक्रिस्टलाइन सिलिकॉन आधारित TOPCon मॉड्यूल और HJT टेक्नोलॉजी वाले मॉड्यूल. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स कोलकाता और चेन्नई में स्थित हैं. इसका देशव्यापी नेटवर्क 23 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में फैला हुआ है, जहां यह 41 अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स, 64 डीलर्स और 67 सिस्टम इंटीग्रेटर्स के माध्यम से अपनी सर्विस प्रदान करती है.
कैसा है फाइनेंस
Vikram Solar Limited ने 31 मार्च 2024 की तुलना में 31 मार्च 2025 तक के वित्तीय वर्ष में 37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,459.53 करोड़ का कुल इनकम दर्ज किया है. इसी अवधि में कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 75 फीसदी बढ़कर 139.83 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 79.72 करोड़ रुपये था. Vikram Solar की कुल संपत्ति 2,832.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि EBITDA 492.01 करोड़ रुपये रहा है.
यह भी पढ़ें: ISRO, Vedanta और Cochin Shipyard हैं क्लाइंट्स, अब कंपनी देने जा रही है 50 रुपये का डिविडेंड, शेयर प्राइस है महज ₹23
निवेशकों को वार्री एनर्जी जैसा धमाल की उम्मीद
भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां ग्रीन एनर्जी में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. निवेशकों को उम्मीद है कि Vikram Solar का IPO वार्री एनर्जी जैसा कुछ कमाल कर सके. वारी एनर्जीज का 4,321 करोड़ रुपये का IPO 2,500 रुपये प्रति शेयर पर 28 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हुआ था. वारी एनर्जीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग पर ही इसने धमाल मचा दिया था.
वारी एनर्जीज के शेयर की कीमत अभी 2,882.80 रुपये है. शेयर मार्केट में पिछले कुछ महीनों में आए तमाम उतार-चढ़ाव के बीच लिस्टिंग से अब तक इसके शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. हाल ही में वारी एनर्जीज का क्वार्टर 1 का रिजल्ट आया है जिसमें कंपनी का रेवेन्यू 3,567 करोड़ रुपये रहा है, वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट इस दौरान 659 करोड़ रुपये रहा है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.