160X सब्सक्राइब हुआ था Regaal Resources IPO, सोमवार को अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस

Regaal Resources का IPO 14 अगस्त को बंद हुआ, और अब 18 अगस्त को अलॉटमेंट की उम्मीद है. इस IPO को भारी मांग मिली. रिटेल में 58x, QIB में 191x और NII में 357x सब्सक्रिप्शन मिला है. GMP 25 रुपये (25% प्रीमियम) है, जिससे लिस्टिंग पर मुनाफे की संभावना है. निवेशक BSE/NSE की वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. किस निवेशक को मिलेगा शेयर, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Regaal Resources IPO allotment Image Credit: Canva/ Money9

Regaal Resources IPO allotment status: Regaal Resources का IPO गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया है. अब निवेशकों को इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार है. 18 अगस्त सोमवार को कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट करेगी. इस आईपीओ को कुल 160 सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें रिटेल निवेशक कैटेगरी में 58 गुना, QIB कैटेगरी में 191 गुना तो वहीं NII कैटेगरी में 357 गुना सब्सक्रिशन मिला है. इससे यह साफ है कि हर बोली लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे. ऐसे में इस रिपोर्ट में जानें कि अगर आपने आईपीओ पर दांव लगाया है तो शेयर मिलने के आपको कितने चांसेस है.

किसे मिल सकता है शेयर?

इन तीनों कैटेगरी में मिले सब्सक्रिप्शन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि हर 58 रिटेल इनवेस्टर में एक, हर 357 गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors या NII) में एक निवेशक को कंपनी के शेयर मिलने की संभावना है. इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में हर 191 निवेशकों में किसी एक इनवेस्टर को शेयर ऑलट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 7 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP स्थिर; ऐसे चेक करें आपको मिला या नहीं

Regaal Resources IPO: GMP

16 अगस्त को 2 बजकर 30 मिनट तक इस कंपनी के शेयरों का GMP 25 रुपये रहा. इसमें लगभग 25 फीसदी की तेजी है. इस आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि इसके शेयर 127 रुपये पर लिस्ट हो. कोई जरूरी नहीं कि ऐसा हो ही. यह एक अनुमानित राशि है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को लगभग 25 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

BSE पर Regaal Resources IPO स्थिति चेक करें

NSE पर Regaal Resources IPO स्थिति चेक करें

Regaal Resources IPO: डिटेल्स

Regaal Resources का IPO 12 अगस्त से 14 अगस्त तक खुला था. इसका इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था. 144 शेयरों का एक लॉट बनाया गया था. इसलिए हर रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,688 रुपये निवेश करना जरूरी था.

यह भी पढ़ें: Regaal Resources IPO पर फिदा निवेशक, पहले दिन दोपहर तक सब्सक्रिप्शन 3 गुना पार, GMP भी दमदार

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां केवल IPO की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

क्या Waaree Energies जैसा इस सोलर कंपनी का IPO मचाएगा धमाल, सब्सक्रिप्शन से पहले GMP में आई तेजी; जानें कैसा है फंडामेंटल

खुलने से पहले ₹41 पर पहुंचा GMP, कोलगेट-डाबर-पतंजलि हैं ग्राहक; ₹451 करोड़ वाला IPO करेगा कमाल!

डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत

सब्सक्रिप्शन से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल! पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग और जेम अरोमैटिक्स किसके GMP में ज्यादा दम?

NSDL और HBD फाइनेंशियल के बाद अनलिस्टेड बाजार में अब इस इश्यू का धमाल, ₹2150 करोड़ का IPO करेगा कमाल?

साउथ की पॉपुलर रिटेल चेन लाएगी IPO, जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये; मुनाफे में खेलती है कंपनी