डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत

भारत का IPO बाजार वैश्विक अनिश्चितता के बीच भी मजबूत प्रदर्शन कर रहा है. अगस्त के तीसरे सप्ताह में निवेशकों के लिए 8 नए आईपीओ का अवसर आ रहा है, जिनमें 5 मेनबोर्ड (Patel Retail, Vikram Solar, Shreeji Shipping, Gem Aromatics, Mangal Electrical) और 3 SME (Studio LSD, LGT Business, Classic Electrodes) कंपनियां शामिल हैं.

IPOs Next Week Image Credit: Canva/ Money9

Upcoming IPOs: वैश्विक अनिश्चितता और ट्रेड वार के बीच भारत का IPO बाजार दमदार है. अगस्त के तीसरे सप्ताह में इनवेस्टर के लिए निवेश का शानदार मौका है क्योंकि इस सप्ताह 8 कंपनियों का आईपीओ खुलने जा रहा है. मेनबोर्ड आईपीओ में Patel Retail, Vikram Solar, Shreeji Shipping Global, Mangal Electrical और Gem Aromatics खुल रहा है. साथ ही SME सेगमेंट में LGT Business Connextions, Classic Electrodes और Studio LSD का IPO भी खुल रहा है. आइए इन कंपनियों के IPO की डिटेल्स और GMP पर नजर डालते हैं.

ये हैं 5 Mainboard IPO

Patel Retail IPO: डिटेल्स

Patel Retail का आईपीओ 242.76 करोड़ रुपये का है. यह 19 से 21 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 237 से 255 रुपये है. 58 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए हर रिटेल निवेशकों को कम से कम 12,750 रुपये निवेश करने होंगे.
Patel Retail IPO: GMP

16 अगस्त सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक आईपीओ का GMP 13.73 फीसदी की तेजी के साथ 35 रुपये है. अपर प्राइस बैंड और जीएमपी को जोड़ दें तो 290 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है. यह एक अनुमानित राशि है. कोई जरूरी नहीं कि ऐसा ही हो. इसमें बदलाव भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ की पॉपुलर रिटेल चेन लाएगी IPO, जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये; मुनाफे में खेलती है कंपनी

Vikram Solar IPO: डिटेल्स

यह कंपनी सोलर PV मॉड्यूल और EPC का काम कर रही है. 2,079.37 करोड़ का IPO ला रही है. Vikram Solar का IPO भी 19 अगस्त को खलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा. आईपीओ इश्यू प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये है. 45 शेयरों का एक लॉट है. इसलिए एक लॉट यानी 45 शेयर खरीदने के लिए 14,940 रुपये निवेश करने होंगे. इससे अधिक के खरीद पर इसके मल्टीपल में निवेश करने होंगे. जैसे 2 लॉट के लिए 14,940×2.
Vikram Solar IPO: GMP

9 बजकर 54 मिनट तक Vikram Solar का GMP 60.5 रुपये है. यह लगभग 19 फीसदी की तेजी को दर्शाता है. इसके आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि कंपनी 392.5 रुपये पर लिस्ट हो सकती है, लेकिन कोई जरूरी नहीं है कि ऐसा ही हो. इसमें बदलाव संभव है.
Shreeji Shipping Global IPO: डिटेल्स

ड्राई-बल्क कार्गो में काम करने वाली यह शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी 410.71 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू ला रही है. यह 19 अगस्त यानी सोमवार को ऑपन हो रहा है. इसका प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये है. 58 शेयरों का एक लॉट होने की वजह से हर रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,616 रुपये निवेश करने होंगे.Shreeji Shipping Global IPO: डिटेल्स
ड्राई-बल्क कार्गो में काम करने वाली यह शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी 410.71 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू ला रही है. यह 19 अगस्त यानी सोमवार को ऑपन हो रहा है. इसका प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये है. 58 शेयरों का एक लॉट होने की वजह से हर रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,616 रुपये निवेश करने होंगे.
Shreeji Shipping Global IPO:GMP

शनिवार को Shreeji Shipping Global का GMP 26 रुपये है. इसमें 10.32 फीसदी की तेजी है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर यह 278 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यह केवल एक अनुमानित राशि.
Gem Aromatics IPO: डिटेल्स

एसेंशियल ऑयल्स और स्पेशलिटी इंग्रीडिएंट्स बनाने वाली यह कंपनी 451 करोड़ का IPO ला रही है. यह 19 अगस्त को खुलने वाला है. 309-325 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ में 46 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए निवेशकों को इसमें कम से कम 14,950 रुपये निवेश करने होंगे.
Gem Aromatics IPO: GMP

16 अगस्त को 9 बजकर 29 मिनट तक इसका आईपीओ 41 रुपये था. इस हिसाब से अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 366 रुपये है.
Mangal Electrical IPO: डिटेल्स

ट्रांसफार्मर बनाने वाली यह कंपनी 400 करोड़ रुपये आईपीओ ला रही है. यह 20 अगस्त को यह खुल रहा है. इस शेयर का प्राइस बैंड 533-561 रुपये है. 26 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए हर निवेशक को 14,586 रुपये निवेश करने होंगे.

ये हैं 3 SME IPO

Studio LSD का आईपीओ 18 अगस्त से खुल रहा है. यह बाजार से 74.25 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका इश्यू प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये हैं. 2,000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए इस आईपीओ में हर निवेशकों को कम से कम 1,08,000 रुपये निवेश करने होंगे.

LGT Business Connextions का आईपीओ 19 को खुलेगा जो बाजार से 28.09 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका इश्यू प्राइस 107 रुपये प्रति शेयर है. 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसमें कम से कम 1,28,400 रुपये निवेश करने होंगे.

Classic Electrodes का IPO 22 अगस्त को खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी 41.51 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका इश्यू प्राइस बैंड 82 से 87 रुपये प्रति शेयर है. 1,600 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए निवेशकों को 1,39,200 रुपये निवेश करने होंगे. 10 बजकर 37 मिनट तक इसका GMP 18 रुपये था. इसमें 20.69 फीसदी की तेजी है.

यह भी पढ़ें: सब्सक्रिप्शन से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल! पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग और जेम अरोमैटिक्स किसके GMP में ज्यादा दम?

Latest Stories

सब्सक्रिप्शन से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल! पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग और जेम अरोमैटिक्स किसके GMP में ज्यादा दम?

NSDL और HBD फाइनेंशियल के बाद अनलिस्टेड बाजार में अब इस इश्यू का धमाल, ₹2150 करोड़ का IPO करेगा कमाल?

साउथ की पॉपुलर रिटेल चेन लाएगी IPO, जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये; मुनाफे में खेलती है कंपनी

राजस्थानी कंपनी ला रही IPO, बनाती है ट्रांसफार्मर, जानें कहा पहुंचा GMP; 20 अगस्त से निवेश का मौका

159.88 गुना सब्सक्राइब होने के बाद लुढ़कने लगा इस IPO का GMP, थमने लगी हैं निवेशकों की धड़कनें; क्या आपका भी लगा है दांव?

ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक फैला कारोबार, 19 को खुल रहा 451 करोड़ का IPO, SBI Securities ने किया रिव्यू