सब्सक्रिप्शन बंद फिर भी बढ़ रहा GMP, ₹306 करोड़ वाला IPO अब कितने पर हो सकता है लिस्ट; जानें विस्तार में
इस IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसे 159 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद भी इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़ रहा है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, 102 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर आने वाला यह IPO 128 रुपये तक लिस्ट हो सकता है.
Regaal Resources IPO GMP Surges: प्राइमरी मार्केट इस सप्ताह कई कंपनियों की एंट्री होने वाली है. वहीं कुछ कंपनियां लिस्टिंग के लिए तैयार हैं. वैसी ही एक कंपनी की आज हम बात करने वाले हैं जिसका नाम, Regaal Resources है. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी सोमवार 18 अगस्त को होने वाला है. लेकिन अब भी इस IPO के जीएमपी में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है. इस इश्यू को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स भी मिला था. आइए विस्तार में बताते हैं कि मौजूदा GMP संकेतों के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग अब कितने रुपये पर हो सकती है.
कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?
तीन दिनों में आईपीओ को निवेशकों की ओर से कुल 159.87 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सभी कैटेगरी की हिस्सेदारी शानदार रही है. क्यूआईबी ने इश्यू को 190.96 गुना सब्सक्राइब किया वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से 356.72 गुना दांव लगाया. वहीं रिटेल निवेशकों की ओर से आईपीओ पर 57.75 गुना दांव लगा है.
क्या है GMP के नए संकेत?
कंपनी का आईपीओ गुरुवार, 14 अगस्त को बंद हुआ. उस दिन जीएमपी में 10 रुपये की गिरावट आई थी जिसके बाद वह 24 रुपये हो गया था. लेकिन उसके बाद से इसमें बढ़ोतरी देखी गई. मौजूदा समय में आईपीओ का जीएमपी 26 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 25.49 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. ऐसे में कंपनी की ओर से तय प्राइस बैंड के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 128 रुपये पर हो सकती है. यानी प्रति लॉट निवेशकों को 3744 रुपये का मुनाफा अनुमानित है.
क्या है आईपीओ की जानकारियां?
IPO के जरिये 306 करोड़ रुपये जुटाने वाली Regaal Resources का इश्यू 12 अगस्त को खुलकर 14 अगस्त को बंद हो गया था. आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल, दोनों ही शामिल हैं. कंपनी ने शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये रखा है. वहीं, 96 रुपये से 102 रुपये का प्राइस बैंड है. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 18 अगस्त और NSE BSE पर इसकी लिस्टिंग 20 अगस्त को हो सकती है.
ये भी पढ़ें- खुलने से पहले ₹41 पर पहुंचा GMP, कोलगेट-डाबर-पतंजलि हैं ग्राहक; ₹451 करोड़ वाला IPO करेगा कमाल!
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.