नए साल में एक और IPO की होगी एंट्री, थीम पार्क के लिए है मशहूर, 6200000 इक्विटी शेयरों से जुटाएगी रकम
Silverstorm Parks and Resorts ने अपने आगामी आईपीओ के लिए BSE SME में DRHP दाखिल किया है, जिसमें 62 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग लखनऊ स्नो पार्क, थीम पार्क विस्तार, कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
Silverstorm Parks and Resorts IPO: नए साल में निवेशकों को निवेश का मौका मिलने वाला है. शेयर बाजार में जल्द ही एक आईपीओ दस्तक देने वाला है. जिसका नाम Silverstorm Parks and Resorts है. इंटीग्रेटेड एम्यूजमेंट डेस्टिनेशन कंपनी यानी अपने थीम पार्क के लिए जाने जानी वाली ये कंपनी BSE SME सेक्टर में अपना पब्लिक इश्यू यानी IPO लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है.
कितना होगा साइज?
यह आईपीओ कुल 62,00,000 इक्विटी शेयरों का होगा, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर रखी गई है. हालांकि, इश्यू साइज, प्राइस बैंड, लॉट साइज और अहम तारीखों की घोषणा कंपनी बाद में करेगी.
रकम का इस्तेमाल कहां होगा?
कंपनी के अनुसार, आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कई अहम योजनाओं में किया जाएगा. इनमें लखनऊ में स्नो पार्क और फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर (FEC) की स्थापना, मौजूदा थीम पार्क का विस्तार और अपग्रेडेशन, कुछ कर्जों का भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतें शामिल हैं.
कंपनी की खासियत
सिल्वरस्टॉर्म पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स का प्रमुख प्रोजेक्ट केरल के त्रिशूर में अथिरापल्ली वॉटरफॉल्स के पास स्थित है. करीब 17.38 एकड़ में फैला यह थीम पार्क एम्यूजमेंट-कम-वॉटर पार्क, केरल का पहला इंडोर स्नो पार्क और एक इंटीग्रेटेड रिसॉर्ट को एक ही जगह पर पेश करता है. यह डेस्टिनेशन परिवारों, पर्यटकों, छात्रों, कॉरपोरेट ग्रुप्स और संस्थानों के बीच खासा लोकप्रिय है.
स्नो पार्क का विस्तार
कंपनी अथिरापल्ली में “Snow Storm” नाम से इंडोर स्नो पार्क संचालित करती है. इसके अलावा, इसकी सब्सिडियरी के जरिए झारखंड के जमशेदपुर में एक स्नो पार्क पहले से चालू है, जबकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नया स्नो पार्क और फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर जल्द शुरू होने वाला है. कंपनी के मुताबिक, पिछले तीन वित्त वर्षों और 30 सितंबर 2025 को समाप्त छह महीनों की अवधि में अथिरापल्ली थीम पार्क में 15 लाख से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं.
कंपनी का फ्यूचर प्लान
भविष्य की योजनाओं के तहत, कंपनी अथिरापल्ली में 1.2 किलोमीटर लंबा एरियल केबल कार प्रोजेक्ट विकसित कर रही है. इसके FY26 की चौथी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है. कंपनी का मानना है कि इससे नए एम्यूजमेंट राइड्स और हाई-थ्रिल वॉटर अट्रैक्शन्स जुड़ेंगे, जिससे विजिटर एक्सपीरियंस और बेहतर करने में मदद मिलेगी.
वित्तीय प्रदर्शन
- वित्तीय मोर्चे पर भी कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है. FY25 में कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹31 करोड़ रही, EBITDA ₹16.56 करोड़ और PAT ₹9.71 करोड़ दर्ज किया गया.
- सितंबर 2025 को समाप्त छह महीनों में कंपनी ने ₹13.12 करोड़ का रेवेन्यू, ₹7.16 करोड़ EBITDA और ₹4.15 करोड़ का PAT हासिल किया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.