दूसरे दिन 15 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP 14% मुनाफे का दे रहा संकेत, इस हेल्थकेयर आईपीओ को आपने देखा?

हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ा एक नया इश्यू निवेशकों के बीच चर्चा में है. बोली के शुरुआती दिनों में मिले मजबूत संकेत, बाजार के अनौपचारिक ट्रेंड और विस्तार की योजनाओं ने इस ऑफर को खास बना दिया है. लिस्टिंग से पहले ही इस पर नजरें टिकी हैं.

IPO Image Credit: FreePik

IPO news: शेयर बाजार में आईपीओ से जुड़ी हलचल के बीच Modern Diagnostic and Research Centre का पब्लिक इश्यू निवेशकों के बीच खासा चर्चा में है. दूसरे दिन जिस तरह से इस इश्यू को मजबूत रिस्पॉन्स मिला है और ग्रे मार्केट में जो प्रीमियम दिख रहा है, उसने बाजार की नजर इस हेल्थकेयर कंपनी पर टिका दी है. डायग्नोस्टिक और पैथोलॉजी सेवाओं से जुड़ी यह कंपनी अब लिस्टिंग से पहले ही निवेशकों की उम्मीदें बढ़ा रही है.

दूसरे दिन ही 15 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन

गुरुग्राम स्थित इस कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन दोपहर तक 15 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका था. खास बात यह रही कि यह इश्यू पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था, जब इसे करीब 5.5 गुना बोली मिली थी. आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बुक की जा सकती है और यह 2 जनवरी तक खुला रहेगा.

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 5 जनवरी तक होने की उम्मीद है, जिसकी प्रक्रिया Link Intime India Pvt Ltd के जरिए पूरी होगी. शेयरों की लिस्टिंग 7 जनवरी को BSE के SME प्लेटफॉर्म पर प्रस्तावित है.

ग्रे मार्केट में मजबूत संकेत

अनौपचारिक बाजार में Modern Diagnostic and Research Centre के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 14 फीसदी के आसपास बना हुआ है. कुछ ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक जीएमपी 12 रुपये प्रति शेयर तक बताया जा रहा है, जो करीब 13–14 फीसदी की संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है. आमतौर पर ग्रे मार्केट का मूवमेंट निवेशकों के सेंटिमेंट को दर्शाता है, और यहां संकेत फिलहाल सकारात्मक नजर आ रहे हैं.

इश्यू साइज और प्राइस बैंड

कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब Rs 37 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इसके तहत 40.99 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. इश्यू का प्राइस बैंड Rs 85 से Rs 90 प्रति शेयर तय किया गया है. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, यानी इससे मिलने वाली रकम सीधे कंपनी के पास जाएगी.

आईपीओ से पहले 30 दिसंबर को कंपनी ने एंकर निवेशकों से Rs 10.45 करोड़ जुटाए थे. इसमें 360 ONE Prime, Aarth AIF Growth Fund, Sunrise Investment Trust, Ekamya Pragati Scheme, Mastergrowth 369 Focused Equity Fund और Nine Alps Opportunity Fund जैसे नाम शामिल हैं. एंकर निवेशकों की मौजूदगी को अक्सर बाजार में भरोसे का संकेत माना जाता है.

कंपनी का कारोबार और विस्तार योजना

2012 में स्थापित Modern Diagnostic and Research Centre फिलहाल आठ राज्यों में 21 सेंटर संचालित करती है, जिनमें 18 लैब और तीन डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल हैं. आईपीओ से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने में लगाया जाएगा. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल, कुछ कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा. कंपनी लखनऊ में नया डायग्नोस्टिक सेंटर और दिल्ली, मेरठ, कानपुर, अलीगढ़ व चंडीगढ़ में नई लैब खोलने की योजना भी रखती है.

यह भी पढ़ें: आ रहा OYO का IPO, ₹6650 करोड़ जुटाएगी कंपनी, फाइल किया कॉन्फिडेंशियल DRHP, जानें पूरी डिटेल्स

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories