लिस्टिंग से पहले 92% पर पहुंचा इस IPO का GMP, निवेशकों को हो सकता है ₹128800 का मुनाफा; 2 जनवरी को डेब्यू
E to E Transportation Infrastructure company के IPO को लेकर बाजार में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. लिस्टिंग से पहले IPO का GMP 92 फीसदी के पार पहुंच गया है, जिससे निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. यह IPO 2 जनवरी 2026 को SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने जा रहा है.
E to E Transportation Infrastructure company के IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लिस्टिंग से ठीक एक दिन पहले कंपनी के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 92 फीसदी के पार पहुंच गया है. यह संकेत देता है कि लिस्टिंग के दिन निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए समझते हैं कि GMP कितना लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है और रिटेल निवेशकों को कितने रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.
कैसा है GMP का हाल
E to E Transportation Infrastructure IPO के GMP में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. investorgain के मुताबिक, 1 जनवरी को इसका GMP 161 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में यह अपने अपर प्राइस 174 रुपये के मुकाबले करीब 335 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. GMP के आधार पर निवेशकों को लगभग 92.53 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर करीब 128800 रुपये तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
2 जनवरी को होगी लिस्टिंग
E to E Transportation Infrastructure company के शेयर 2 जनवरी 2026 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानि NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने जा रहे हैं. 84.22 करोड़ रुपये का IPO निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल करने में सफल रहा और इसे कुल 527 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इतना भारी सब्सक्रिप्शन SME सेगमेंट में इसे हाल के सबसे चर्चित IPO में शामिल करता है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 दिसंबर को खुला था और 30 दिसंबर को बंद हुआ. इसका प्राइस बैंड 164 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
कंपनी का बिजनेस और मजबूत ऑर्डर बुक
E to E Transportation Infrastructure company रेलवे सेक्टर के लिए सिस्टम इंटीग्रेशन और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. कंपनी ने मेट्रो नेटवर्क्स के लिए सीबीटीसी सिग्नलिंग, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, सिग्नलिंग और टेलीकॉम मॉडर्नाइजेशन जैसे अहम प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है. इसके अलावा, इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक्स क्लाइंट्स के लिए इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस भी कंपनी के पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं.
कंपनी के बिजनेस की मजबूती का अंदाजा इसकी ऑर्डर बुक से भी लगाया जा सकता है. 30 सितंबर 2025 तक E to E Transportation Infrastructure company की ऑर्डर बुक 40110.37 लाख रुपये रही, जो आने वाले समय में रेवेन्यू विजिबिलिटी और ग्रोथ को मजबूत सपोर्ट देती है.
क्यों मजबूत है निवेशकों की दिलचस्पी
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि रेलवे और मेट्रो इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकार के बढ़ते निवेश, स्मार्ट सिग्नलिंग सिस्टम और मॉडर्नाइजेशन पर फोकस ने इस सेक्टर की कंपनी के लिए मजबूत अवसर पैदा किए हैं. इसी वजह से E to E Transportation Infrastructure company जैसे प्लेयर्स को लेकर निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है. SME सेगमेंट में मजबूत ऑर्डर बुक, स्पेशलाइज्ड टेक्निकल एक्सपर्टीज और भारी सब्सक्रिप्शन मिलकर इस IPO को निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया को मिला 638 करोड़ रुपये का GST पेनाल्टी ऑर्डर, कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में कंपनी
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.