Smartworks Coworking IPO: अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं, GMP का भी देखें हाल

ऑफिस और वर्कस्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग लिमिटेड के IPO का 15 जुलाई को अलॉटमेंट है. अगर आपने भी इसमें दांव लगा रखा है तो एनएसई, बीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. तो कब होगी इसके शेयरों की लिस्टिंग और कितना हो सकता है मुनाफा, यहां चेक करें GMP.

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसे लिमिटेड आईपीओ Image Credit: money9live.com

Smartworks Coworking IPO Allotment: ग्राहकों को उनकी जरूरतों के हिसाब से ऑफिस और वर्कस्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग लिमिटेड के IPO का 15 जुलाई यानी आज अलॉटमेंट है. ऐसे में अगर आपने दांव लगाया है और जानना चाहते हैं कि शेयर मिले या नहीं ये आप BSE, NSE और रजिस्‍ट्रार के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा लिस्टिंग से पहले अनलिस्‍टेड मार्केट में इसके GMP की स्थिति कैसी है और लिस्टिंग गेन की कितनी उम्‍मीद है, यहां देखें पूरी डिटेल.

कैसे चेक करें स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO का अलॉटमेंट स्टेटस?

NSE और BSE पर कैसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस

कितना है GMP?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 15 जुलाई 2025, सुबह 6:58 बजे तक ₹16 दर्ज किया गया. ऐसे में ये IPO प्राइस बैंड ₹407 प्रति शेयर के मुकाबले ₹423 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 3.93% का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: इस फार्मा स्‍टॉक ने चमकाया दिग्‍गजों का पोर्टफोलियो, मुकुल अग्रवाल ने ₹98448000 तो विजय केडिया ने कमाए ₹319956000

कब होगी लिस्टिंग?

स्मार्टवर्क्स के शेयर 17 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. यह आईपीओ 10 से 14 जुलाई तक खुले थे. इस IPO को 13.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. जिन्‍होंने इस आईपीओ के लिए आवेदन किया था और अलॉटमेंट के दिन अगर उन्‍हें शेयर नहीं मिले तो उनके लिए रिफंड प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी, जबकि अलॉट हुए शेयर डीमैट खातों में उसी दिन क्रेडिट हो
जाएंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.