इस फार्मा स्टॉक ने चमकाया दिग्गजों का पोर्टफोलियो, मुकुल अग्रवाल ने ₹98448000 तो विजय केडिया ने कमाए ₹319956000
फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में 14 जुलाई को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. स्टॉक 20 फीसदी तक चढ़ गए, इससे कंपनी से जुड़े दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल और विजय केडिया को भी फायदा मिला. उन्होंने इससे शानदार कमाई की, तो दोनों के पास कितने हैं शेयर जानें डिटेल.

Neuland Laboratories share price: शेयर बाजार में 14 जुलाई को फार्मा स्टॉक न्यूलैंड लैबोरेटरीज लिमिटेड का जलवा रहा. सोमवार को इस फार्मा कंपनी के शेयरों ने 20 फीसदी का जोरदार उछाल मारा और पिछले बंद भाव 12,306 रुपये से बढ़कर 14,767.20 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए. इससे न सिर्फ निवेशकों की चांदी हुई, बल्कि इसने दिग्गज निवेशको मुकुल अग्रवाल और विजय केडिया की भी बंपर कमाई कराई. इससे उनका पोर्टफोलियो और मजबूत हो गया.
14 जुलाई को न्यूलैंड लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों ने BSE और NSE पर टॉप गेनर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी. कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 18,089.55 रुपये और निम्नतम स्तर 7,900 रुपये प्रति शेयर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसमें PE रेशियो 74x, ROE 15 फीसदी और ROCE 19 फीसदी है.
दिग्गज निवेशकों के पास कितने हैं शेयर?
फार्मा कंपनी के शेयरों में आए उछाल का फायदा मशहूर निवेशकों विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल को भी हुआ. मार्च 2025 तक विजय केडिया के पास कंपनी में 1.01 फीसदी (1,30,000 शेयर) और मुकुल अग्रवाल के पास 3.12 फीसदी (4,00,000 शेयर) हिस्सेदारी थी. ऐसे में शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने पर मुकुल अग्रवाल ने 98.44 करोड़ रुपये और विजय केडिया ने 31.99 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
यह भी पढ़ें: स्टॉक स्प्लिट से पहले 20 रुपये से सस्ते इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 139% रिटर्न
5 साल में दिया धांसू रिटर्न?
इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. 1 साल में इसने 81 फीसदी से ज्यादा, 2 साल में 395 फीसदी, 3 साल में 1,049 फीसदी और 5 साल में करीब 2155 फीसदी का रिटर्न दिया शेयर के प्रदर्शन ने न्यूलैंड को मल्टीबैगर स्टॉक की कैटेरगी में ला दिया है.
क्या है कंपनी का काम?
न्यूलैंड लैब्स, जो चार दशकों से 80 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है, ये एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है. इसने 300 से ज्यादा प्रक्रियाएं विकसित की हैं और 100 से अधिक API बनाए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 628 फीसदी रिटर्न, ऑर्डर बुक करेगी डबल, इस डिफेंस स्टॉक के लिए 21 जुलाई अहम

टूट के बिखर गया टाटा ग्रुप का ये शेयर, आधा हो गया मार्केट कैप, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर!

Bitcoin से कर ली ताबड़तोड़ कमाई, तो ITR में ऐसे करें रिपोर्ट, नहीं तो कट जाएगा मोटा पैसा
