Spunweb IPO: ठीक-ठाक मिल रहा रिस्पांस, अब तक 19.33 गुना सब्सक्राइब, GMP से 43% मुनाफे की उम्मीद
फैब्रिक कंपनी Spunweb Nonwoven IPO में बोली लगाने का आज दूसरा दिन है. इसे निवेशकों से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. अनलिस्टेड मार्केट में भी इसकी स्थिति बेहतर है, ऐसे में लिस्टिंग से निवेशकों को उम्मीद है. तो किस कैटेगरी के निवेशक बोली में ज्यादा दिखा रहे हैं दिलचस्पी, जानें डिटेल.
Spunweb Nonwoven IPO: गुजरात की फैब्रिक कंपनी स्पनवेब नॉनवुवेन लिमिटेड का IPO बोली के लिए खुला हुआ है. 15 जुलाई को इसे सब्सक्राइब करने का दूसरा दिन है. अभी तक इस पब्लिक इश्यू का निवेशकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है. लिहाजा ये दूसरे दिन अभी तक 19 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP भी मुनाफे का संकेत दे रहा है. तो क्या है कंपनी का काम और इसे अब तक किस कैटेगरी में मिली है सबसे ज्यादा बोलियां, यहां करें चेक.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक स्पनवेब नॉनवुवेन लिमिटेड के SME IPOको दूसरे दिन यानी 15 जुलाई 2025 की दोपहर 12:39 बजे तक कुल 19.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया, जिसका हिस्सा 30.63 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं गैर-संस्थागत निवेशक (NII) श्रेणी में 18.75 गुना आवेदन आए, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में अभी तक कोई बोली नहीं लगी है. वहीं पहले दिन यानी 14 जुलाई को इसे 8.44 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
GMP है सॉलिड
इंवेस्टरगेन के मुताबिकSpunweb Nonwoven IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 जुलाई 2025 की सुबह 11:37 बजे तक 42 रुपये दर्ज किया गया, ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 96 रुपये के मुकाबले ₹138 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 43.75% तक के मुनाफे की उम्मीद है. यह IPO 21 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाला है.
IPO की खासियत
- IPO का आकार: ₹60.98 करोड़
- इश्यू का प्रकार: 63.52 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू
- प्राइस बैंड: ₹90 से ₹96 प्रति शेयर
- रिटेल निवेश: न्यूनतम 2 लॉट (2,400 शेयर), ₹2,16,000
- HNI निवेश: न्यूनतम 3 लॉट (3,600 शेयर), ₹3,45,600
- सब्सक्रिप्शन अवधि: 14 जुलाई 2025 से 16 जुलाई 2025
- शेयर अलॉटमेंट: 17 जुलाई 2025
- डीमैट ट्रांसफर: 18 जुलाई 2025
- रिफंड प्रक्रिया: 18 जुलाई 2025
- लिस्टिंग तारीख: 21 जुलाई 2025 (NSE SME प्लेटफॉर्म)
- बुक-रनिंग लीड मैनेजर: विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
- रजिस्ट्रार: MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
- मार्केट मेकर: रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड
- फंड उपयोग: वर्किंग कैपिटल, कर्ज चुकाने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य
कैसे हैं फाइनेंशियल्स?
FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 47% बढ़कर ₹226.35 करोड़ और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT 98% बढ़कर ₹10.79 करोड़ हो गया. कंपनी ने FY25 में 485 घरेलू और 20 अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को सेवा दी, जिसमें RGI मेडिटेक, मिलेनियम बेबीकेयर्स और मायरा हाइजीन प्रोडक्ट्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कंपनी 32,640 मीट्रिक टन के वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी नॉन-वुवेन फैब्रिक निर्माताओं में से एक है. यह 20 से ज्यादा रंगों में हाइड्रोफोबिक, हाइड्रोफिलिक, UV-ट्रीटेड और सुपर सॉफ्ट फैब्रिक बनाती है, जो यूएस, यूएई, इटली, मिस्र और सऊदी अरब जैसे 10 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.