दो साल में 2249% बढ़ा सोलर कंपनी का मुनाफा, NTPC, SJVN, RVPNL जैसे PSUs हैं क्लाइंट; जानें कब खुल रहा IPO

भारतीय शेयर बाजार में आने वाले महीनों में कई नई कंपनियां निवेशकों के लिए बड़े मौके लेकर आ रही हैं. इनमें से एक कंपनी ने हाल के वर्षों में अपने कारोबार और मुनाफे में जबरदस्त तेजी दिखाई है. यही वजह है कि इसका आने वाला आईपीओ बाजार में खास चर्चा का विषय बन चुका है.

सोलरवर्ल्ड एनर्जी आईपीओ Image Credit: FreePik

आईपीओ मार्केट एक बार फिर गर्म हो रहा है और आने वाले दो से तीन हफ्तों में करीब 9 कंपनियां अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में सबसे ज्यादा चर्चा जिस कंपनी की हो रही है, वह है Solar World Energy Solutions. ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी ने पिछले दो सालों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है, जिसकी वजह से निवेशकों का ध्यान अब इसके आईपीओ की ओर जा रहा है.

कंपनी का कारोबार और क्लाइंट बेस

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस सोलर एनर्जी और ग्रीन पावर से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी का क्लाइंट बेस मजबूत माना जाता है और यह सरकार (PSUs) से लेकर प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनियों के साथ काम कर रही है. कंपनी के क्लाइंट कंपनी में NTPC, SJVN, RVPNL, हल्दीराम और कोको-कोला जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों और रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस ने कंपनी को बड़े मौके दिए हैं.

कंपनी के वित्तीय आंकड़े इसकी तेजी को साफ दिखाते हैं. 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 505.5 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 235.05 करोड़ रुपये थी. यानी सिर्फ एक साल में आय दोगुनी से भी ज्यादा हो गई. मुनाफे की बात करें तो 2024 में कंपनी ने 51.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि 2023 में यह सिर्फ 14.84 करोड़ रुपये था. तीन साल पहले 2022 में कंपनी का मुनाफा मात्र 2.2 करोड़ रुपये था.

कंपनी की नेटवर्थ 2022 में 7.06 करोड़ रुपये थी, जो 2024 में बढ़कर 73.6 करोड़ रुपये हो गई. इससे साफ है कि निवेशकों के पैसे पर कंपनी की पकड़ मजबूत होती जा रही है.

मजबूत रिटर्न और संतुलित कर्ज

कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 108.25% और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 92.06% है. ये दोनों आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी अपने संसाधनों का बेहद असरदार तरीके से इस्तेमाल कर रही है. कंपनी का डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.83 है, जो यह दर्शाता है कि कर्ज का बोझ ज्यादा नहीं है और विकास के लिए बैलेंस्ड स्ट्रक्चर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: साल भर में 74% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, निवेशकों का था दुलारा; लेकिन एक पल में ही कैसे 12% टूटा ये हॉट स्टॉक

निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है यह आईपीओ?

सोलर एनर्जी सेक्टर भारत में लगातार तेजी से बढ़ रहा है और सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है. ऐसे में सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का आईपीओ निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है. कंपनी का आईपीओ साइज 600 करोड़ रुपये हैं जिसमें से 550 करोड़ फ्रेश इश्यू और 50 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल हैं.

कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा इसकी घोषणा नहीं हुई है. हालांकि पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आने वाले 2-3 हफ्ते में अपना आईपीओ बाजार में लाएगी. और 15 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में ही अपना प्राइस बैंड की घोषणा करेगी. कंपनी का लगातार बढ़ता मुनाफा, मजबूत बैलेंस शीट और शानदार रिटर्न यह संकेत देते हैं कि यह आईपीओ मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स पा सकता है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.