Tenneco vs Fujiyama IPO: एक का GMP भर रहा फर्राटा तो दूसरे का नहीं खुला खाता, जानें सब्सक्रिप्शन में कौन आगे
शेयर बाजार में आजकल दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, जिनमें Tenneco Clean Air India Ltd. और Fujiyama Power Systems Ltd. IPO शामिल है. निवेशक इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP से लेकर सब्सक्रिप्शन स्टेटस पर नजरें बनाए हुए हैं. तो दोनों में कौन है दमदार, यहां देखें विवरण.
Tenneco vs Fujiyama IPO: इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों की नजर दो बड़े मेनबोर्ड IPOs, Tenneco Clean Air India Ltd. और Fujiyama Power Systems Ltd. पर टिकी हुई है. टेनेको क्लीन का इश्यू जहां 12 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, तो वहीं फूजियामा में 13 नवंबर से बोली लग रही है. अगर आप भी इनमें दांव लगाने को लेकर कंफ्यूज्ड हैं तो GMP से लेकर सब्सक्रिप्शन स्टेटस और कंपनी के बारे में जान लें.
Tenneco Clean Air IPO
Tenneco Clean Air India का 3,600 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट IPO पूरी तरह OFS है, जिसमें 9.07 करोड़ शेयर शामिल हैं. इसका प्राइस बैंड 378-397 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 37 शेयर मिलते हैं, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,689 रुपये लगाने होंगे.
कितनी लगी बोलियां?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Tenneco Cleanका आईपीओ 13 नवंबर, 2025 शाम 6:54 बजे (दूसरे दिन) तक कुल 3.09 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिसमें रिटेल कैटेगरी में 1.53 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 2.46 गुना और NII श्रेणी में 7.57 गुना सब्सक्राइब हुआ.
GMP में बंपर तेजी
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Tenneco Clean Air IPO का लेटेस्ट GMP ₹76 है. यह अपने 397 रुपये के प्राइस बैंड के आधार पर ₹473 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 19.14% लिस्टिंग गेन का अनुमान है यानी इसमें ₹2812 के मुनाफे के आसार हैं.
IPO की प्रमुख तारीखें
यह इश्यू 14 नवंबर को बंद होगा. अलॉटमेंट 17 नवंबर को फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि 18 नवंबर को रिफंड और शेयरों की डिमैट क्रेडिट प्रक्रिया पूरी होगी. कंपनी के शेयर 19 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है.
Fujiyama Power Systems IPO
Fujiyama Power Systems का 828 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट IPO एक फ्रेश इश्यू और OFS दोनों का मिश्रण है. फ्रेश इश्यू में 2.63 करोड़ शेयर शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 600 करोड़ रुपये है, जबकि OFS एक करोड़ शेयरों का है, जिसकी वैल्यू 228 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस बैंड 216-228 रुपये प्रति शेयर है. इसके हर लॉट में 65 शेयर हैं, जिसके लिए न्यूनतम निवेश 14,820 रुपये होगा.
सब्सक्रिप्शन सुस्त
Fujiyama Power Systems IPO को कुल 0.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 13 नवंबर की शाम 6:54 बजे (पहले दिन) तक ये पब्लिक इश्यू रिटेल कैटेगरी में 0.16 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं NII कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 0.05 गुना रहा. हालांकि QIB कैटेगरी में अभी तक इसका खाता नहीं खुला है.
यह भी पढ़ें: 1605% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू ने भी लगाई छलांग, रॉकेट की तरह भागा वॉटर मैनेजमेंट कंपनी का शेयर
GMP फुस्स
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Fujiyama Power Systems IPO का GMP 14 नवंबर को भी ₹0 दर्ज किया गया. यानी इसका अभी तक खाता भी नहीं खुला है. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 228 रुपये पर ही लिस्ट होने की उम्मीद है. इसमें किसी तरह का लिस्टिंग गेन नहीं मिल रहा है.
IPO डिटेल्स
Fujiyama का IPO 17 नवंबर को बंद होगा. अलॉटमेंट 18 नवंबर को फाइनल होगा, जबकि 19 नवंबर को रिफंड और डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने की संभावना है. कंपनी के शेयर 20 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की तैयारी में हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.