मेनबोर्ड शांत, लेकिन SME सेगमेंट में अगले हफ्ते दिखेगी हलचल, 3 IPO देंगे दस्तक, 6 की होगी लिस्टिंग

फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में मेनबोर्ड भले ही शांत रहे, लेकिन SME सेगमेंट में निवेशकों के लिए हलचल तेज रहने वाली है. आने वाले सप्ताह में तीन नए SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जबकि छह कंपनियों के शेयर BSE SME और NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. NFP Sampoorna Foods IPO, Grover Jewells IPO और Biopol Chemicals IPO बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं.

आईपीओ Image Credit: AI/canva

IPO Calendar: अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में भले ही सन्नाटा रहने वाला हो, लेकिन SME सेगमेंट में हलचल तेज रहने वाली है. IPO कैलेंडर के अनुसार, आने वाले सप्ताह में तीन नए SME IPO निवेश के लिए खुलने जा रहे हैं, जबकि छह कंपनियों के शेयर BSE SME और NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाले हैं. SME सेगमेंट में जिन तीन कंपनियों के IPO खुलने जा रहे हैं, उनमें NFP Sampoorna Foods IPO, Grover Jewells IPO और Biopol Chemicals IPO शामिल हैं. ये सभी इश्यू फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में बाजार में दस्तक देंगे.

NFP Sampoorna Foods IPO

NFP Sampoorna Foods IPO बुधवार 4 फरवरी 2026 को खोलने जा रही है. यह इश्यू शुक्रवार 6 फरवरी 2026 को बंद होगा. कंपनी इस IPO के जरिए 24.53 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसके तहत 45 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू लाया जाएगा. प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और लॉट साइज 2,000 शेयरों का होगा. इस IPO में निवेश करने के लिए निवेशकों को न्यूनतम 2,20,000 रुपये का निवेश करना होगा. अलॉटमेंट की प्रक्रिया 9 फरवरी को पूरी होने की संभावना है और शेयरों की लिस्टिंग 11 फरवरी 2026 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी.

Grover Jewells IPO

Grover Jewells का IPO भी 4 फरवरी 2026 को खुलेगा और 6 फरवरी को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए 33.83 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 38 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. प्राइस बैंड 83 रुपये से 88 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयरों का होगा. निवेशकों को इसमें कम से कम 2,81,600 रुपये लगाने होंगे. इस IPO का अलॉटमेंट भी 9 फरवरी को संभावित है और लिस्टिंग 11 फरवरी 2026 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी.

Biopol Chemicals IPO

Biopol Chemicals अपना IPO शुक्रवार 6 फरवरी 2026 को लॉन्च करेगी. यह इश्यू 10 फरवरी 2026 तक खुला रहेगा. कंपनी 31.26 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 29 लाख शेयर का फ्रेश इश्यू ला रही है. इसका प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और लॉट साइज 1,200 शेयरों का होगा. इसमें निवेश के लिए न्यूनतम राशि 2,59,200 रुपये रहेगी. अलॉटमेंट 11 फरवरी को संभावित है और कंपनी के शेयर 13 फरवरी 2026 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.

अगले सप्ताह की लिस्टिंग

IPO के अलावा, SME सेगमेंट में लिस्टिंग कैलेंडर भी काफी व्यस्त रहने वाला है. Hannah Joseph Hospital के शेयर 1 फरवरी 2026 को BSE SME पर लिस्ट होंगे. इसके बाद Kasturi Metal Composite की लिस्टिंग 3 फरवरी को होगी. 4 फरवरी को Msafe Equipments, Accretion Nutraveda और Kanish Aluminium India BSE SME प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी. सप्ताह का अंत CKK Retail Mart की 6 फरवरी 2026 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के साथ होगा.

यह भी पढ़ें: 2300% तक रिटर्न देने वाली इन 3 डिफेंस कंपनियों पर रखें नजर, मजबूत फंडामेंटल्स और बिजनेस मॉडल दे रहा मुनाफे का संकेत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.