2300% तक रिटर्न देने वाली इन 3 डिफेंस कंपनियों पर रखें नजर, मजबूत फंडामेंटल्स और बिजनेस मॉडल दे रहा मुनाफे का संकेत
भारत में डिफेंस सेक्टर तेजी से निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. सरकार के बढ़ते रक्षा खर्च, आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी नीतियों ने इस क्षेत्र को मजबूत बनाया है. बड़े ऑर्डर और मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते कई डिफेंस कंपनियां लंबी अवधि के निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बनकर उभरी हैं.
Defence Stocks: भारत में डिफेंस सेक्टर इन दिनों निवेशकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सरकार के बढ़ते रक्षा बजट, आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी नीतियों, और मौजूदा भू-राजनीतिक हालात के चलते डिफेंस कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे इन कंपनियों की कमाई और भविष्य की ग्रोथ को लेकर अच्छी स्पष्टता दिखती है. इसी बीच तीन ऐसी डिफेंस कंपनियां सामने आई हैं, जिनका ROE और ROCE 25% से ज्यादा, कर्ज बहुत कम या ना के बराबर है और डिविडेंड देने का रिकॉर्ड भी मजबूत है.
Solar Industries
इस सूची में सबसे पहले नाम आता है Solar Industries India का. यह कंपनी औद्योगिक विस्फोटक (Industrial Explosives) बनाने के साथ-साथ अब डिफेंस सेक्टर में भी तेजी से आगे बढ़ रही है.

कंपनी का ROE 25.8% और ROCE 38.8% है. FY25 में कंपनी ने 6114 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 875 करोड़ का मुनाफा कमाया है. Q2 FY26 में कंपनी की आय ₹20,822 करोड़ रही, जो पिछले साल से ज्यादा है. हालांकि भारी मानसून के कारण कोयला खनन प्रभावित हुआ, फिर भी डिफेंस बिजनेस ने शानदार प्रदर्शन किया. डिफेंस से मिलने वाली आमदनी 57% बढ़कर ₹5,000 करोड़ के पार पहुंच गई है. करीब ₹1.55 लाख करोड़ का डिफेंस ऑर्डर बुक और पिनाका रॉकेट की कमर्शियल बिक्री कंपनी के भविष्य को मजबूत बनाती है. पांच साल में इसने 1000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
Mazagon Dock Shipbuilders
दूसरे नंबर पर है Mazagon Dock Shipbuilders, जो रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सरकारी शिपयार्ड है. यह कंपनी युद्धपोत, पनडुब्बी और अन्य जहाज बनाने में माहिर है. कंपनी का ROE 28.7% और ROCE 38.7% है. FY25 में इसकी बिक्री ₹1.14 लाख करोड़ से ज्यादा रही. Q2 FY26 में भी मुनाफा बढ़कर ₹7,099 करोड़ पहुंच गया. अक्टूबर 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक करीब ₹2.74 लाख करोड़ का था. पांच साल में इसने 2300 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

Bharat Electronics
तीसरी कंपनी है Bharat Electronics, जो डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनी मानी जाती है. यह एक नवरत्न PSU है और रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है. कंपनी का ROE 26.5% और ROCE 36.6% है. FY25 में इसकी बिक्री ₹2.37 लाख करोड़ के करीब पहुंच गई. दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी की आय 24% और शुद्ध मुनाफा 20% बढ़ा. विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी बढ़ी है, जो निवेशकों के भरोसे को दिखाता है. पांच साल में इसने 900 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

Source – EquityMaster
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Q3 नतीजे रहे दमदार तो ये IT कंपनी पहली बार बांट रही बोनस और डिविडेंड, 2 पर 1 शेयर मिलेगा फ्री, जानें रिकॉर्ड डेट
बजट 2026 में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा दांव! L&T-NBCC समेत इन 5 शेयर को मिल सकता है सीधा फायदा
Nifty Outlook Feb 1: क्या बजट के दिन निफ्टी में आएगा बड़ा मूव? एक्सपर्ट्स ने बताए अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल
₹25 से सस्ते इस स्टॉक में प्रमोटरों ने 4% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, कंपनी को सेमीकंडक्टर सेक्टर से मिल रहा बूस्ट, 12% उछले शेयर
