Nifty Outlook Feb 1: क्या बजट के दिन निफ्टी में आएगा बड़ा मूव? एक्सपर्ट्स ने बताए अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल
बजट 2026-27 से पहले निफ्टी सीमित दायरे में कंसोलिडेशन में है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक 24,900–25,000 मजबूत सपोर्ट और 25,500 अहम रेजिस्टेंस है. बजट डे पर ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन से बाजार की अगली दिशा तय होगी. आइये जानते हैं कि एक्सपर्ट्स के क्या रणनीति अपनाने की सलाह दी है.
देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला यूनियन बजट 2026-27 पेश होने से ठीक पहले शेयर बाजार में सतर्कता और इंतजार का माहौल है. निवेशक और ट्रेडर दोनों ही बजट से जुड़े संकेतों पर नजर टिकाए हुए हैं. 1 फरवरी (रविवार) को केंद्रीय बजट 2026 को लेकर BSE और NSE सामान्य रूप से खुले रहेंगे. आमतौर पर रविवार को बाजार बंद रहता है. इस बीच निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आ रहा है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि 1 फरवरी को बजट के बाद ही बाजार को अगली स्पष्ट दिशा मिल सकती है. आइये जानते हैं कि बजट के दिन निफ्टी की चाल कैसे रह सकती है.
24,900–25,000 का स्तर अहम सपोर्ट
Bajaj Broking Research के मुताबिक, निफ्टी ने हालिया सत्र में एक छोटी बुलिश कैंडल बनाई है जो पिछले दिन के दायरे के भीतर ही रहा है. यह बाजार में कंसोलिडेशन का संकेत देता है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले सत्रों में बजट, RBI की मौद्रिक नीति और वैश्विक संकेतों के कारण वोलैटिलिटी ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती है. बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, निफ्टी के लिए 25,000 से 25,500 का दायरा अहम रहेगा. अगर इंडेक्स 25,500 के ऊपर टिकता है तो आगे 25,700–25,800 तक तेजी संभव है. वहीं 24,900–25,000 का स्तर अहम सपोर्ट है जो 52-सप्ताह EMA और अगस्त 2025 से बने राइजिंग चैनल के निचले बैंड का कन्फ्लुएन्स है. इस सपोर्ट के नीचे फिसलने पर इंडेक्स 24,600 तक गिर सकता है.
बजट को आसान भाषा में समझें, परखिए अपना ज्ञान, क्विज खेलने के लिए यहां क्लिक करें
HDFC Securities का क्या कहना
HDFC Securities के डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट नंदीश शाह के अनुसार, पिछले 7 ट्रेडिंग सेशंस से निफ्टी 24,900 से 25,450 के दायरे में घूम रहा है. इस रेंज से निर्णायक ब्रेकआउट ही इंडेक्स की आगे की दिशा तय करेगा.
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि डेली चार्ट पर एक संतुलित हरी कैंडल बनी है जिसमें ऊपर की ओर हल्की शैडो है. टेक्निकल रूप से यह संकेत देता है कि निफ्टि इस समय अहम रेजिस्टेंस के पास कंसोलिडेशन में है. बाजार अब बजट जैसे बड़े आर्थिक घटनाक्रम से नई दिशा की प्रतीक्षा कर रहा है जो रविवार 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा. इस बजट का परिणाम बाजार में किसी भी दिशा में नई चाल शुरू कर सकता है. 25,200 तत्काल सपोर्ट है जबकि 25,450-25,500 के ऊपर टिकाव से आगे तेज तेजी संभव है.
बजट डे पर बड़ी चाल के लिए तैयार!
एंजल वन के चीफ मैनेजर (टेक्निकल & डेरिवेटिव्स रिसर्च) ओशो कृष्णन के अनुसार, टेक्निकल दृष्टि से देखें तो इंडेक्स इस समय एक बेहद अहम मोड़ पर खड़ा है और बजट डे पर बड़ी चाल के लिए तैयार दिख रहा है. 25,200-25,150 का सब-जोन जो 200-डे SMA से मेल खाता है एक बेहद महत्वपूर्ण सपोर्ट बना हुआ है.
200-DMA लास्ट डिफेंस लाइन
SAMCO Securities के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धामेजा के अनुसार, बजट से पहले निफ्टी में सुस्त और सतर्क कारोबार देखने को मिला और इंडेक्स पूरे दिन पिछले सत्र की रेंज में ही घूमता रहा. इंडेक्स ने अपने अहम सपोर्ट जोन को मजबूती से बचाए रखा और 200-डे EMA के ऊपर बना रहा. इस मजबूती के कारण निकट अवधि में बाजार का झुकाव धीरे-धीरे बुल्स के पक्ष में होता दिख रहा है. 24,900-25,000 के दायरे में मजबूत बेस बन रहा है जो 200-DMA से मेल खाता है और यह बुल्स की आखिरी डिफेंस लाइन है.
उन्होंने कहा कि 25,500 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट से शॉर्ट कवरिंग और नई खरीद देखने को मिल सकती है. हालांकि, 25,150-25,100 के सपोर्ट के ऊपर टिके रहना तेजी को बनाए रखने के लिए जरूरी होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Budget Day Picks: बजट के दिन इन 3 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एनालिस्ट ने बताए BUY लेवल, टारगेट और स्टॉप लॉस
Budget 2026: इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ग्रीन एनर्जी तक, इन सेक्टरों पर रहेगी नजर; फोकस में रहेंगे ये शेयर
टूटा 101 दिन का रिकॉर्ड! बजट से पहले घरेलू निवेशकों का बदला मूड, DIIs ने की बिकवाली; FIIs की हुई वापसी
Q3 नतीजे रहे दमदार तो ये IT कंपनी पहली बार बांट रही बोनस और डिविडेंड, 2 पर 1 शेयर मिलेगा फ्री, जानें रिकॉर्ड डेट
