Q3 नतीजे रहे दमदार तो ये IT कंपनी पहली बार बांट रही बोनस और डिविडेंड, 2 पर 1 शेयर मिलेगा फ्री, जानें रिकॉर्ड डेट

B2B Software Technologies ने दमदार Q3 नतीजों के बाद निवेशकों को डबल तोहफा देते हुए पहली बार बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी का रेवेन्यू 38% और PBT 136% से ज्यादा बढ़ा है, जो मजबूत बिजनेस ग्रोथ का संकेत देता है. शेयर में भी तेजी देखने को मिली है, जिससे यह स्मॉलकैप IT स्टॉक निवेशकों की नजर में आ गया है.

ये कंपनियां बांट रही डिविडेंड और बोनस Image Credit: money9

Bonus issue and Dividend: स्मॉलकैप IT स्टॉक B2B Software Technologies Ltd आजकल चर्चाओं में है. हाल ही में कंपनी ने Q3 के नतीजे जारी किए है. जिसमें उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस और डिविडेंड की सौगात देने का फैसला किया है. कंपनी निवेशकों को डबल खुशखबरी दे रही है. इससे इस IT स्टॉक को लेकर हलचल बढ़ गई है.

कितना मिलेगा बोनस?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि ₹10 फेस वैल्यू वाले हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा. हालांकि, बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है. खास बात यह है कि कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है.

डिविडेंड का भी तोहफा

B2B Software Technologies Ltd ने ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹1 डिविडेंड देने का भी फैसला किया है. इसके लिए 6 फरवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. योग्य निवेशकों को यह डिविडेंड 23 फरवरी से 26 फरवरी 2026 के बीच मिलेगा. कंपनी पहली बार डिविडेंड भी बांट रही है.

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1% चढ़कर ₹34.15 पर बंद हुआ. साल 2026 में अब तक स्टॉक करीब 19% उछल चुका है, जबकि एक साल में लगभग 5% का रिटर्न दिया है. इसका 52-वीक हाई ₹36.80 और लो ₹22.50 है. कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹37.52 करोड़ है.

कैसे रहे नतीजे?

Q3 FY26 में कंपनी ने ₹452.63 लाख का रेवेन्यू दर्ज किया, जो Q3 FY25 के ₹327.75 लाख से 38.1% ज्यादा है. वहीं नौ महीनों में रेवेन्यू ₹1194.33 लाख रहा, जो पिछले साल के ₹1084.45 लाख से अधिक है. स्टैंडअलोन प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 136.8% उछलकर ₹152.16 लाख पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹64.25 लाख था. नौ महीनों में PBT ₹312.02 लाख रहा, जो पहले ₹237.51 लाख था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.