टूटा 101 दिन का रिकॉर्ड! बजट से पहले घरेलू निवेशकों का बदला मूड, DIIs ने की बिकवाली; FIIs की हुई वापसी

केंद्रीय बजट 2026-27 से ठीक पहले शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. 101 कारोबारी सत्रों की लगातार खरीदारी के बाद DIIs ने पहली बार बिकवाली की, जिससे Sensex और Nifty दबाव में आ गए. मेटल और IT शेयरों में कमजोरी रही, जबकि FIIs की खरीदारी ने बाजार को आंशिक सहारा दिया.

बजट और घरेलू निवेशकों की बिकवाली Image Credit: @Money9live

Budget and DIIs Selloff: केंद्रीय बजट 2026-27 से ठीक पहले शेयर बाजार में निवेशकों का रुख बदलता नजर आया. शुक्रवार, 30 जनवरी को डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने लंबे समय बाद बिकवाली का रास्ता अपनाया और 101 कारोबारी सत्रों की लगातार खरीदारी का सिलसिला टूट गया. शुक्रवार को DIIs ने भारतीय शेयर बाजार में करीब 601 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए, जिससे बाजार पर दबाव साफ दिखा. इससे पहले DIIs ने आखिरी बार 21 अक्टूबर 2025 को बिकवाली की थी. इसके बाद से वे लगातार बाजार को सपोर्ट कर रहे थे.

जनवरी में DIIs का रहा मजबूत सपोर्ट

हालांकि, एक दिन की बिकवाली के बावजूद जनवरी महीने में DIIs का योगदान मजबूत रहा. जनवरी 2026 में DIIs ने कुल मिलाकर करीब 69,220 करोड़ रुपये का निवेश भारतीय इक्विटी बाजार में किया, जिसने बाजार को ऊंचे स्तरों पर टिकाए रखने में अहम भूमिका निभाई.

Sensex–Nifty लाल निशान में बंद

DIIs की बिकवाली और मेटल व IT शेयरों में भारी दबाव के चलते घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 82,269 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 करीब 100 अंक फिसलकर 25,320 के स्तर पर बंद हुआ. इस गिरावट के साथ बाजार की तीन दिन की तेजी पर भी ब्रेक लग गया.

मेटल और IT शेयरों ने खींचा बाजार नीचे

शुक्रवार के कारोबार में सबसे ज्यादा दबाव मेटल और IT सेक्टर में देखने को मिला. मेटल सेक्टर के बड़े शेयरों में हिंदुस्तान जिंक, वेदांता, टाटा स्टील और JSW स्टील में जोरदार बिकवाली हुई. IT सेक्टर में भी कमजोरी देखने को मिली, जहां टेक महिंद्रा, HCL टेक्नोलॉजीज, विप्रो, कोफोर्ज और OFSS जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

FIIs की खरीदारी से मिला सहारा

जहां DIIs बिकवाली करते नजर आए, वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार में दोबारा खरीदारी की. शुक्रवार को FIIs ने करीब 2,251 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला. हालांकि, पूरे महीने की बात करें तो जनवरी 2026 में FIIs अब भी नेट सेलर रहे. इस दौरान उन्होंने कुल 41,435 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

FMCG और मीडिया चमके, मेटल सबसे कमजोर

सेक्टर के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. इन सेक्टर्स में दिखी मजबूती

  • FMCG सेक्टर: निफ्टी FMCG इंडेक्स 1.37 फीसदी चढ़कर 51,215 पर बंद हुआ
  • मीडिया सेक्टर: निफ्टी मीडिया इंडेक्स ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1.85 फीसदी की तेजी के साथ 1,385 का स्तर छू लिया
  • रियल्टी: निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.84 फीसदी बढ़कर 783 पर बंद हुआ
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: इंडेक्स 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 34,387 पर बंद हुआ

हेल्थकेयर और ऑटो में हल्की तेजी

  • निफ्टी ऑटो: 0.73 फीसदी की तेजी
  • निफ्टी फार्मा: 0.70 फीसदी की बढ़त
  • निफ्टी हेल्थकेयर: 0.75 फीसदी ऊपर बंद

बजट से पहले बढ़ी सतर्कता

बजट से पहले बाजार में मुनाफावसूली और सेक्टर रोटेशन देखने को मिला. DIIs की बिकवाली ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है, वहीं FIIs की सीमित खरीदारी बाजार को कुछ राहत दे रही है. आने वाले सत्रों में बजट से जुड़ी घोषणाओं पर बाजार की दिशा तय होती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- टूटेगा 23 साल का रिकॉर्ड! बजट के दिन NSE-BSE के साथ MCX पर भी होगी ट्रेडिंग, सोने-चांदी पर रहेगी नजर