वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा मौसम का गेम, पंजाब-यूपी समेत कई राज्यों में 7 दिन बारिश का अलर्ट; शीतलहर से गिरेगा तापमान

उत्तर भारत में एक के बाद एक तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम एक्टिव रहने वाला है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान रात का तापमान बढ़ेगा और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. कोहरा और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है.

मौसम का हाल Image Credit: social media

IMD Weather Update: उत्तर भारत के मौसम में अगले कुछ दिनों तक लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. एक के बाद एक एक्टिव हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी, जबकि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही रात के तापमान में तेज बढ़ोतरी और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के ताजा आकलन के मुताबिक, फरवरी की शुरुआत मौसम के लिहाज से काफी एक्टिव रहने वाली है.

तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम

मौसम प्रणाली के प्रभाव से अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. वहीं दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में न्यूनतम तापमान 0 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाके, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में यह 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस पंजाब के फरीदकोट में रिकॉर्ड किया गया.

किन राज्यों में बारिश, बर्फबारी की संभावना ?

IMD के मुताबिक, 31 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 01 फरवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में तथा 01 से 02 फरवरी के बीच उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान गरज-चमक, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से, झोंकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चल सकती हैं.

मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 01 फरवरी को, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 01 से 03 फरवरी के बीच तथा पूर्वी राजस्थान में 31 जनवरी से 02 फरवरी तक हल्की बारिश और आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है. पूर्वी राजस्थान में 31 जनवरी और 01 फरवरी तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में 01 फरवरी को ओलावृष्टि की भी संभावना है.

कोहरा और कोल्ड डे की चेतावनी

सुबह और रात के समय असम-मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 01 फरवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ओडिशा में फरवरी के शुरुआती दिनों तक और पूर्वी राजस्थान में 04 व 05 फरवरी को भी कोहरे की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा 31 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 31 जनवरी व 01 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की चेतावनी दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली-एनसीआर में 31 जनवरी से 03 फरवरी के बीच आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा. 31 जनवरी को शाम या रात के समय बहुत हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक हो सकती है. 01 फरवरी को सुबह से दोपहर और फिर शाम के समय हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है, जबकि 02 और 03 फरवरी को भी बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रह सकता है.

इसे भी पढ़ें- किस्मत का खेल, आखिरी वक्त पर बदला अजित पवार का पायलट, ऐसे बच गई जान