₹25 से सस्‍ते इस स्‍टॉक में प्रमोटरों ने 4% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी, कंपनी को सेमीकंडक्‍टर सेक्‍टर से मिल रहा बूस्‍ट, 12% उछले शेयर

₹25 से सस्ते Blue Cloud Softech Solutions के शेयर आजकल सुर्खियों में है. ये 12 फीसदी तक उछल चुके हैं. सेमीकंडक्टर सेक्टर में एंट्री और प्रमोटरों की हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर से निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक पर फिर से गया है. कंपनी AI, 5G और साइबर सिक्योरिटी जैसे हाई-ग्रोथ क्षेत्रों में काम कर रही है, जो इसके भविष्य को मजबूत संकेत देता है.

Blue Cloud Softech Solutions Image Credit: money9 live AI image

Penny Stock: AI टेक कंपनी Blue Cloud Softech Solutions Ltd का शेयर आजकल शेयर बाजार में गदर मचा रहा है. शुक्रवार को इसके शेयर 12 फीसदी तक उछल गए. इसकी वजह कंपनी को सेमीकंडक्‍टर इंडस्‍ट्री में एंट्री से मिल रहे बूस्‍ट को माना जा रहा है. इसके अलावा दिसंबर तिमाही में प्रमोटरों ने भी कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. इसका असर भी शेयरों में देखने को मिला.

30 जनवरी को इसके ₹17.85 से बढ़कर ₹21 पर पहुंच गए. हालांकि इसका 52-वीक हाई ₹42.50 और लो ₹14.95 है, लेकिन हालिया तेजी ने 25 रुपये से सस्‍ते इस स्‍टॉक पर निवेशकों का ध्यान एक बार फिर खींच लिया है.

कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी?

करीब ₹1,475 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी में दिसंबर 2025 तिमाही में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक सितंबर 2025 में प्रमोटरों का दांव कंपनी में 34.5% था. 10 दिसंबर 2025 तक उनकी हिस्‍सेदारी बढ़कर 38.6% हो गया है. यानी लगभग 4 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. प्रमोटरों का कंपनी पर बढ़ता भरोसा कंपनी की दमदार रणनीति और फ्यूचर पर विश्‍वास को दिखाती है.

सेमीकंडक्टर मार्केट में एंट्री

कंपनी ने हाल ही में ConnectM Technology Solutions के साथ एक MoU साइन किया है. इसके तहत इलेक्ट्रिक और कनेक्टेड वाहनों की साइबर सिक्योरिटी के लिए सेमीकंडक्‍टर आधारित EdgeAI System-on-Chip (SoC) विकसित किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में ब्‍लू काउड आर्किटेक्चर संभालेगी, जबकि ConnectM OEM इंटीग्रेशन का काम करेगी.

यह भी पढ़ें: ₹60000 करोड़ का ऑर्डर बुक, बेहद कम कर्ज, अब Waaree 2.0 का दिखेगा दम, ये है प्‍लान, जानें कमाई का कितना मौका

कंपनी का कारोबार

1991 में स्थापित यह कंपनी AI-आधारित एंटरप्राइज सॉल्यूशंस और नेक्स्ट-जेन कनेक्टिविटी में ग्लोबल स्तर पर काम करती है. भारत, अमेरिका और UAE जैसे प्रमुख बाजारों में मौजूदगी के साथ कंपनी 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज के जरिए डिफेंस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे अहम सेक्टर्स को सुरक्षित और स्केलेबल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.