सेफ्टी इक्विपमेंट कंपनी के IPO का कमाल, GMP ₹7 से सीधे ₹26 पहुंचा, अभी तक 25 गुना हुआ सब्सक्राइब
Msafe Equipments Ltd का SME IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. तीसरे दिन सुबह तक यह 25.55 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें रिटेल और NII कैटेगरी से भारी मांग देखने को मिली है. IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी तेजी से बढ़ रहा है. मजबूत सब्सक्रिप्शन, बढ़ता GMP इस IPO को निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहा है.
Msafe Equipments IPO: सेफ्टी इक्विमेंट्स बनाने वाली कंपनी Msafe Equipments Ltd का SME आईपीओ निवेशकों को खूब लुभा रहा है. ये आज, 30 जनवरी को बंद हो रहा है. दूसरे दिन तक इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और कुल सब्सक्रिप्शन 12.60 गुना रहा. जबकि बोली के तीसरे दिन यानी शुक्रवार की सुबह 10:33 बजे तक कुल सब्सक्रिप्शन 25.55 गुना पहुंच गया. इतना ही नहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी छलांग लगा रहा है. जिससे बेहतर मुनाफे की उम्मीद की जा रही है.
फ्रेश इश्यू और OFS का कॉम्बिनेशन
Msafe Equipments का ₹66.42 करोड़ का यह आईपीओ 44 लाख नए शेयरों के फ्रेश इश्यू (₹54.12 करोड़) और 10 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (₹12.30 करोड़) का मिश्रण है. OFS के जरिए प्रमोटर्स Vansh Aggarwal और Ajay Kumar Kanoi अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
निवेशक दिखा रहे उत्साह
Msafe Equipments Ltd के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 30 जनवरी 2026 को सुबह 10.33 बजे तक (Day-3) यह पब्लिक इश्यू कुल 25.55 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें रिटेल यानी व्यक्तिगत निवेशकों की कैटेगरी में आईपीओ 24.69 गुना भर चुका है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB – एक्स एंकर) का हिस्सा 7.85 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा उत्साह नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) में देखने को मिला, जहां सब्सक्रिप्शन 50.82 गुना तक पहुंच गया है.
GMP ने बढ़ाया लिस्टिंग गेन का भरोसा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Msafe Equipments IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹26 दर्ज किया गया है. ₹123 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब ₹149 मानी जा रही है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को लगभग 21% तक का संभावित फायदा मिल सकता है. इसके जीएमपी में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती दौर में जहां ये महज 7 रुपये था, वहीं अब ये बढ़कर 26 रुपये पर पहुंच गया है.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?
फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने, रेंटल के लिए मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
आईपीओ का प्राइस बैंड ₹116 से ₹123 प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 1,000 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 2 लॉट यानी 2,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
आईपीओ का बेसिस ऑफ अलॉटमेंट 2 फरवरी 2026 को फाइनल होने की संभावना है. वहीं कंपनी के शेयर 4 फरवरी 2026 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.
कंपनी का कारोबार
Msafe Equipments ऊंचाई पर सुरक्षित काम के लिए इस्तेमाल होने वाले एक्सेस और सेफ्टी इक्विपमेंट का निर्माण, बिक्री और रेंटल का काम करती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एल्यूमिनियम स्कैफोल्डिंग, एल्यूमिनियम लैडर, माइल्ड स्टील स्कैफोल्डिंग और FRP लैडर शामिल हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.




