मुंबई की इंश्योरटेक कंपनी ला रही है IPO, 2000 करोड़ जुटाने का है टारगेट; जानें डिटेल
मुंबई की इंश्योरटेक कंपनी Turtlemint ने सेबी में अपने IPO के लिए कंफीडेंशियल डॉक्यूमेंट फाइल किए हैं. 2015 में शुरू हुई इस कंपनी ने अब तक 1.6 करोड़ से ज्यादा पॉलिसी बेची हैं और इसके साथ पांच लाख से अधिक सलाहकार जुड़े हैं.आईपीओ में मदद के लिए ICICI Securities Jefferies JM Financial और Motilal Oswal को लीड बैंकर बनाया गया है.
Turtlemint IPO: मुंबई बेस्ड इंश्योरटेक कंपनी Turtlemint ने सेबी में अपने आईपीओ के लिए कंफीडेंशियल डॉक्यूमेंट फाइल किए हैं. कंपनी ने प्री फाइलिंग रूट अपनाया है जो भारतीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस कदम के जरिए कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. Turtlemint की पहचान इंश्योरेंस को डिजिटल तरीके से सरल बनाने वाली कंपनी के रूप में है.
कंपनी का बैकग्राउंड और शुरुआत
Turtlemint की शुरुआत साल 2015 में धीरेंद्र मह्यावंशी और आनंद प्रभुदेसाई ने की थी. यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को बीमा पॉलिसी खरीदने और उसे मैनेज करने में मदद करता है. अब तक कंपनी ने अपनी पांच लाख से ज्यादा सलाहकारों की टीम के जरिए करीब 1.6 करोड़ पॉलिसी बेची हैं.
कौन से बैंकर मदद करेंगे
कंपनी के आईपीओ की प्रक्रिया में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जेफरीज इंडिया जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को शामिल किया गया है. ये सभी प्रमुख मर्चेंट बैंकर हैं जो आईपीओ को बाजार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ें- Amanta Healthcare IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में सुस्ती, 28 से 9 रुपये पहुंचा ग्रे मार्केट का भाव
निवेशकों का भरोसा और फंडिंग
Turtlemint को अब तक अमांसा कैपिटल जंगल वेंचर्स और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन मिला है. इन निवेशकों की मौजूदगी से कंपनी की विश्वसनीयता और मजबूत होती है. डिजिटल बीमा सेक्टर में इसकी पहचान लगातार बढ़ती जा रही है.
गोपनीय फाइलिंग का फायदा
गोपनीय प्री फाइलिंग रूट से कंपनियों को ज्यादा लचीलापन मिलता है. इसमें आईपीओ लाने की समयसीमा 12 महीने से बढ़ाकर 18 महीने हो जाती है. साथ ही कंपनियां अपने इश्यू साइज को 50 फीसदी तक बदल सकती हैं. इसी वजह से हाल के समय में Swiggy Vishal Mega Mart और Shadowfax जैसी कंपनियां भी यही तरीका अपना चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.