इंडियन रेलवे और मेट्रो से मिलता है कंपनी को सरकारी प्रोजेक्ट, अगले सप्ताह खुलेगा IPO; 100% से ऊपर भागा GMP

अगले सप्ताह 11 सितंबर से Indian Railway के लिए कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी Airfloa Rail Technology का IPO खुलेगा. यह SME IPO 91.10 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है. कंपनी 65,07,000 नए शेयर जारी करेगी. रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट यानी 2,000 शेयरों में निवेश करना होगा, जिसके लिए लगभग 2.8 लाख रुपये निवेश करने होंगे. IPO 15 सितंबर को बंद होगा. GMP भी दमदार रिटर्न की ओर संकेत कर रहा है.

Airfloa Rail Technology IPO Image Credit: Airfloa Rail Technology IPOAirfloa Rail Technology IPO

Airfloa Rail Technology IPO: अगले सप्ताह Indian Railway के लिए कंपोनेंट यानी कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी Airfloa Rail Technology का IPO खुल रहा है. इसका GMP दमदार रिटर्न की ओर इशारा कर रहा है. यह एक SME आईपीओ है. इसके जरिए कंपनी बाजार से 91.10 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी 65,07,000 फ्रेश शेयर जारी कर रही है. यह इश्यू 11 सितंबर को खुलेगा और 15 सितंबर को बंद हो जाएगा.

Airfloa Rail Technology IPO डिटेल्स

1000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट में निवेश करने होंगे. इसलिए हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2,80,000 रुपये निवेश करने होंगे.

विवरणजानकारी
आईपीओ की तारीख11 सितम्बर 2025 से 15 सितम्बर 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹133 से ₹140 प्रति शेयर
लॉट साइज1,000 शेयर
कुल इश्यू साइज65,07,000 शेयर (लगभग ₹91.10 करोड़)
कहां होगी लिस्टिंगBSE/SME

यह भी पढ़ें: FMCG, इंजीनियरिंग से लेकर रेलवे सेक्टर की 9 कंपनियों का IPO अगले हफ्ते, मिलकर जुटाएंगी 2725 करोड़; जानें GMP

GMP क्या दे रहा संकेत?

6 सितंबर की दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर इसका जीएमपी दमदार रिटर्न की ओर इशारा कर रहा है. इसका जीएमपी फ्लैट 150 रुपये है. पिछले तीन दिन से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी इसमें 107.14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इस आधार पर इसके शेयर 290 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव संभव है.

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

इसके शेयरों के अलॉटमेंट की बात करें तो इसके लिए अनुमानित तारीख 16 सितंबर है और 18 सितंबर को कंपनी बाजार लिस्ट हो सकती है.

क्या करती है कंपनी?

एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 1998 में हुई थी. यह कंपनी भारतीय रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक के पुर्जे और इंटीरियर बनाती है. कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और अन्य कोच फैक्ट्रियां शामिल हैं. एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी ने श्रीलंकाई डेमू, मेनलाइन कोच, आगरा-कानपुर मेट्रो, आरआरटीएस, विस्टाडोम कोच और ट्रेन-18 वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रोलिंग स्टॉक पुर्जे और इंटीरियर प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. इसके अलावा, वे एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र के लिए भी पुर्जे बनाते हैं, जैसे AMCA ग्राउंड सिमुलेटर और टैंक के लिए आर्टिलरी बॉडी. यह कंपनी वंदे भारत एक्सप्रेस और आगरा-कानपुर मेट्रो जैसे बड़े रेलवे प्रोजेक्ट के लिए इंटीरियर फर्निशिंग भी देती है.

इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?

निवेश का उद्देश्यअनुमानित राशि (₹ करोड़ में)
मशीन और उपकरण खरीदने के लिए13.68
कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाये कर्ज का भुगतान6.00
कैपिटल फंड की जरूरतों के लिए59.27
सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए12.15

यह भी पढ़ें: Amanta Healthcare IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में सुस्ती, 28 से 9 रुपये पहुंचा ग्रे मार्केट का भाव

Latest Stories

मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी ला रही ₹400 का IPO, GMP ने लगाई छलांग; Titan, Reliance जैसी कंपनियां हैं कस्टमर

MNCs को मुहैया करती है कंपनी स्पेस, IPO प्राइस बैंड है काफी कम, 10 सितंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए डिटेल्स

FMCG, इंजीनियरिंग से लेकर रेलवे सेक्टर की 9 कंपनियों का IPO अगले हफ्ते, मिलकर जुटाएंगी 2725 करोड़; जानें GMP

यह केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ला रही है IPO, फाइल किया DRHP; टेक्सटाइल-एग्री-मेडिकल समेत इन सेक्टर में फैला है कारोबार

मुंबई की इंश्योरटेक कंपनी ला रही है IPO, 2000 करोड़ जुटाने का है टारगेट; जानें डिटेल

अगले हफ्ते खुल रहा धमाकेदार Urban कंपनी IPO, 2 अन्य मेनबोर्ड कंपनियां भी करेंगी एंट्री; जानें किसके GMP में है ज्यादा दम