Unified Data-Tech IPO में दांव लगाने का मौका, GMP पहुंचा ₹128, यहां चेक करें लॉट साइज समेत ये डिटेल
मुंबई की टेक्नोलॉजी कंपनी यूनिफाइड डेटा टेक सॉल्यूशंस आईपीओ 22 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. अनलिस्टेड मार्केट में भी इसका GMP मजबूत स्थिति में है, ऐसे में ये अच्छी लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. अगर आप भी इसमें निवेश की सोच रहे हैं तो कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली, कौन है बुक लीड मैनेजर चेक करें पूरी डिटेल.
Unified Data-Tech Solutions IPO: मुंबई की टेक्नोलॉजी कंपनी यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी 22 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी इस IPO के जरिए 144.47 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. ऐसे में अगर आप इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP कितना है और इसमें कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है, आइए जानते हैं.
OFS पर आधारित है आईपीओ
ये IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) पर आधारित है, जिसमें प्रमोटर हिरेन राजेंद्र मेहता 53 लाख इक्विटी शेयर बेच रहे हैं. कंपनी ने 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व किए हैं. इससे पहले 21 मई को कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 41.14 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
IPO का प्राइस बैंड 260-273 रुपये प्रति शेयर है, और न्यूनतम लॉट साइज 400 शेयर है. यानी, एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,09,200 रुपये निवेश करने होंगे.
GMP दे रहा फायदा के संकेत
इंवेस्टरगेन के अनुसार Unified Data-Tech IPO का GMP 22 मई की सुबह 08:54 बजे तक 128 रुपये दर्ज किया गया. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 273 रुपये के मुकाबले 401 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 46.89% लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
IPO का टाइमलाइन
ये ऑफर 26 मई 2025 तक खुला रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल होगाऔर 28 मई को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होंगे. शेयर 29 मई को BSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है. Kfin टेक्नोलॉजीज इस IPO का रजिस्ट्रार है, जबकि हेम सिक्योरिटीज सोल बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
यह भी पढ़ें: भारत बना रहा देसी S-400 ‘कुश’, आकाश और समुद्र से भी करेगा पाक को तबाह, जानें रूस वाले से कितना अलग
क्या करती है कंपनी?
2010 में शुरू हुई यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस सिस्टम कंपनी डेटा सेंटर, वर्चुअलाइजेशन, साइबरसिक्योरिटी, नेटवर्किंग और सिक्योर एप्लिकेशन डिलीवरी जैसे IT सॉल्यूशंस देती है. बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्यूटिकल्स और IT जैसे सेक्टर्स में इसके 1,000 से ज्यादा क्लाइंट्स हैं. कंपनी अपने क्लाइंट्स के लिए किफायती, सुरक्षित और हाई-परफॉर्मेंस IT सॉल्यूशंस डिजाइन और मैनेज करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.