Unified Data IPO को आखिरी दिन मिला दमदार रिस्पॉन्स, सब्सक्रिप्शन के साथ GMP में भी आई तेजी
यूनीफाइड डेटा टेक के SME IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. 144.47 करोड़ रुपये के इस इश्यू को अंतिम दिन 91.12 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. जानें क्या है GMP का हाल.
Unified Data Tech IPO: प्राइमरी मार्केट का माहौल पिछले कुछ दिनों से हरियाली से भरा हुआ है. कई कंपनियों के इश्यू या तो खुले हैं या खुलने वाले है. इसी कड़ी में एक SME IPO को निवेशकों की ओर काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. Unified Data Tech IPO में दांव लगाने का आज आखिरी मौका था. 144.47 करोड़ रुपये के इश्यू वाले इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन शानदार रहा है. इसी के साथ कंपनी के जीएमपी में भी तेजी देखी गई. आइए आईपीओ से लेकर सब्सक्रिप्शन रेट और जीएमपी की पूरी जानकारी देते हैं.
कैसा रहा रिस्पॉन्स?
Unified Data Tech के IPO को कुल 91.12 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. कंपनी को आखिरी दिन काफी बढ़िया रिस्पांस मिला. पहले दिन जहां 2.68 गुना दांव लगाया गया, दूसरे दिन वह बढ़कर 5.77 गुना हो गया. आखिरी दिन यानी 26 मई को वह बढ़कर 91.12 गुना हो गया. इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से दिखाई गई. NII ने इश्यू को 212.43 गुना सब्सक्राइब किया. दूसरे नंबर पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स जिसने 83.22 गुना सब्सक्राइब किया. तीसरे स्थान पर रिटेल निवेशकों का निवेश था, उनकी ओर से 43.62 गुना दांव लगाया गया.
क्या है GMP का हाल?
26 मई, शाम 18:02 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, Unified Data Tech की लिस्टिंग 80 रुपये के मुनाफे के साथ हो सकती है. इश्यू का जीएमपी 29.30 फीसदी की लिस्टिंग का संकेत रहा है. हालांकि पिछले एक दिनों में इश्यू के जीएमपी में गिरावट आई है. 25 मई को वह 110 रुपये की लिस्टिंग की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन 26 मई को वह घटकर 80 रुपये हो गई. नए जीएमपी के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 353 रुपये पर हो सकती है.
IPO के बारे में
आईपीओ के जरिये कंपनी 144.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसका इश्यू 22 मई को खुल कर आज यानी 26 को मई को बंद हो गया. आईपीओ का अलॉटमेंट 27 मई को हो सकता है. वहीं इसकी लिस्टिंग की संभावित तारीख 29 मई है. इश्यू का प्राइस बैंड 273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. सब्सक्राइब के लिए निवेशकों ने कम से कम एक लॉट यानी 400 शेयरों की खरीदारी के लिए दांव लगाया था.
क्या करती है कंपनी?
यूनीफाइड डेटा टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 2010 में हुई थी. यह मुंबई बेस्ड IT कंपनी है जो बैंकिंग, फाइनेंस और IT सेक्टर को डेटा सेंटर, साइबर सिक्योरिटी, वर्चुअलाइजेशन और नेटवर्किंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. कंपनी ने पुणे और अहमदाबाद में ब्रांच खोलकर 1000 से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई है.
ये भी पढ़ें- दो दिन बाद खुल रहा स्कोडा ट्यूब्स IPO, दांव लगाने से पहले जानें कंपनी की ताकत-जोखिम और एक्सपर्ट्स की राय
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.