सितंबर में इन 17 कंपनियों के आ रहे IPO, देख लें महीने भर का आईपीओ कैलेंडर

सितंबर का महीना आईपीओ के निवेशकों के लिए काफी खुशी भरा रहने वाला है. इस महीने रिकॉर्ड 15 से ज्यादा आईपीओ आने वाले हैं. आइए इन आईपीओ के बारे में जानते हैं.

सितम्बर में आने वाले आईपीओ Image Credit: freepik

आज के समय में निवेशकों की रुचि आईपीओ में काफी बढ़ती हुई नजर आती है. जिनकी रुचि आईपीओ में है उनके लिए ये महीना खुशी से भरा होने वाला है. सितंंबर का महीना बाजार के लिए काफी व्यस्‍त रहने वाला है. इस महीने में 15 से ज्यादा कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. दलाल स्ट्रीट के इतिहास में ऐसा 14 साल बाद हो रहा है. इनमें कुछ मेनबोर्ड और एसएमई आईपीओ शामिल हैं. आइए इन आईपीओ के बारे में जानते हैं.

सितंबर में आने वाले मेनबोर्ड आईपीओ

कंपनी का नामखुलने की तारीखबंद होने की तारीखलिस्टिंग डेटइश्यू प्राइस( रुपये में)
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड आईपीओ10 सितंबर 202412 सितंबर 202417 सितंबर 2024456 से 480
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ9 सितंबर 202411 सितंबर16 सितंबर 202466 से 70
टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड आईपीओ9 सितंबर 202411 सितंबर 202416 सितंबर 2024215 से 226
क्रास लिमिटेड आईपीओ9 सितंबर 202411 सितंबर 202416 सितंबर 2024228 से 240
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग लिमिटेड आईपीओ5 सितंबर 20249 सितंबर 202412 सितंबर 202478 से 83
मैक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड आईपीओ4 सितंबर 20246 सितंबर 202411 सितंबर 2024214 से 225

सितम्बर में आने वाले एसएमई आईपीओ

कंपनी का नामखुलने की तारीखबंद होने की तारीखलिस्टिंग डेटइश्यू प्राइस (रुपये में)
एनवायरोटेक सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ13 सितंबर 202417 सितंबर 202420 सितंबर 202453 से 60
एक्सेलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग लिमिटेड आईपीओ11 सितंबर 202413 सितंबर 202419 सितंबर 202490
इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स लिमिटेड आईपीओ11 सितंबर 202413 सितंबर 202418 सितंबर 2024100
एसपीपी पॉलिमर लिमिटेड आईपीओ10 सितंबरर 202412 सितंबर 202417 सितंबर 202459
ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ10 सितंबर 202412 सितंबर 202417 सितंबर 202466 से 70
आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड आईपीओ9 सितंबर 202411 सितंबर 202416 सितंबर 202459 से 62
शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी लिमिटेड आईपीओ9 सितंबर 202411 सितंबर 202416 सितंबर 2024113 से 119
शेयर समाधान लिमिटेड आईपीओ9 सितंबर 202411 सितंबरर 202416 सितंबर 202470 से 74
गजानंद इंटरनेशनल लिमिटेड आईपीओ9 सितंबर 202411 सितंबर 202416 सितंबर 202436
विज़न इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ6 सितंबर 202410 सितंबर 202413 सितंबर 2024155 से 163
माई मुद्रा फिनकॉर्प लिमिटेड आईपीओ4 सितंबर 20246 सितंबर 202411 सितंबर 2024110