हुंडई मोटर के बाद इस हफ्ते मार्केट में डेब्यू करेंगे इन कंपनियों के शेयर, आज खुलेगा ये IPO
देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया के 15 अक्टूबर के बाद निवेशकों की नजर दूसरी कंपनी के शेयरों पर भी है. 16 अक्टूबर यानी आज लक्ष्य पावरटेक का आईपीओ बोली के लिए खुलेगा, जो 18 अक्टूबर को बंद होगा. इसके अलावा इस सप्ताह कई दूसरे आईपओ की लिस्टिंग, अलॉटमेंट आदि प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी.
ये और आने वाला सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी खास रहने वाला है. इस बीच एक के बाद एक कई कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च कर रही हैं. देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया के 15 अक्टूबर के बाद निवेशकों की नजर दूसरी कंपनी के शेयरों पर भी है. 16 अक्टूबर यानी आज भी एक छोटी कंपनी का आईपीओ बोली के लिए खुलेगा, जिसका नाम लक्ष्य पावरटेक है. यह आईपीओ 18 अक्टूबर को बंद होगा. इसके अलावा आज प्राणिक लॉजिस्टिक लिमिटेड के आईपीओ की रिफंड प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान कई छोटी-बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ पेश कर रही हैं. 16 अक्टूबर यानी बुधवार को लक्ष्य पावरटेक आईपीओ बोली के लिए खुलेगा. 50 करोड़ रुपये का यह सार्वजनिक निर्गम 18 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 171-180 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. लक्ष्य पावरटेक के शेयर 23 अक्टूबर को एनएसई इमर्ज पर डेब्यू करेंगे. इसके अलावा 17 अक्टूबर को फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स अपना आईपीओ लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 110-116 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 75.4 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 21 अक्टूबर को बंद होगा और इसके शेयर 24 अक्टूबर को एनएसई पर लिस्ट होंगे. बता दें यह कंपनी अचार वाली सब्जियों की प्रोसेसिंग और निर्यात में विशेषज्ञता रखती है.
17 अक्टूबर को लिस्ट होगा ये शेयर
प्राणिक लॉजिस्टिक्स का 22.5 करोड़ रुपये का आईपीओ 14 अक्टूबर को बंद हुआ, जिसकी लिस्टिंग 17 अक्टूबर को होगी. यह एनएसई पर डेब्यू करेगा. इसी दिन हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की क्लोजिंग भी होगी. जबकि 18 अक्टूबर 2024 को लक्ष्य पावरटेक का आईपओ बंद होगा. इसी दिन हुंडई मोटर के आईपीओ का अलॉटमेंट होगा. आने वाले दिनों में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, स्विगी और मोबिक्विक सहित कई कंपनियों के आईपीओ भी जल्द ही दस्तक दे सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए यह महीना काफी बिजी रहने वाला है.