सेबी ने दी 6 कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी, दलाल स्ट्रीट पर अब मचेगा धमाल! चेक कर लीजिए नाम
Upcoming IPOs: सेबी ने क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज, श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी और यूरो प्रतीक समेत कुल छह कंपनियों को IPO के जरिए धन जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है. कुल मिलाकर इन कंपनियों का लक्ष्य कम से कम 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का है.
Upcoming IPOs: दलाल स्ट्रीट पर आने वाले समय में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का बाजार गुलजार रहने वाला है. सेबी ने क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज, श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी और यूरो प्रतीक समेत कुल छह कंपनियों को IPO के जरिए धन जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है. मंगलवार को बाजार नियामक द्वारा जारी सूचना में इस बारे में बताया गया. जिन अन्य कंपनियों को IPO के लिए मंजूरी मिली है, उनमें कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्स, जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, जेसन्स इंडस्ट्रीज और जेम एरोमैटिक्स का नाम शामिल है. कुल मिलाकर इन कंपनियों का लक्ष्य कम से कम 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का है.
अपडेट से पता चला है कि सेबी को अक्टूबर 2024 और जनवरी 2025 के बीच इन फर्मों से IPO के दस्तावेज प्राप्त हुए थे और 13-16 मई के दौरान अपनी ऑब्जर्वेशन जारी की थी. ऑब्जर्वेशन प्राप्त करने का मतलब है पब्लिक इश्यू जारी करने की मंजूरी.
क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज
क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को पहले एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज के नाम से जाना जाता था. कंपनी ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिए दिसंबर में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था.
श्री लोटस डेवलपर्स
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया समर्थित श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ के जरिए 792 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का इश्यू है, जिसमें बिक्री के लिए कोई ऑफर (OFS) कॉम्पोनेंट नहीं है.
कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्स
नागपुर बेस्ड कोयला खनन और लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्स अपने शेयर-बिक्री के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसका आईपीओ 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 100 करोड़ रुपये के शेयरों के OFS का कॉम्बिनेशन है.
जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
मुंबई बेस्ड जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड IPO के जरिए 570 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने 30 सितंबर, 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे. आईपीओ में 170 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर संजय नामदेव सालुंखे द्वारा 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है.
जारो इंस्टीट्यूट के 570 करोड़ रुपये के आईपीओ में 170 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर संजय नामदेव सालुंखे द्वारा 400 करोड़ रुपये के शेयरों का OFS जारी किया जाएगा.
जेसन्स इंडस्ट्रीज
जेसन्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर द्वारा 94.61 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर शामिल है. फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए फंडिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
जेम एरोमैटिक्स
मुंबई बेस्ड जेम एरोमैटिक्स का आईपीओ 175 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर और एक निवेशक द्वारा 89.24 लाख शेयरों तक के ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्स है.
यह भी पढ़ें: Gold Price: सस्ता हुआ सोना, जानें- कितनी घट गई कीमत