Belrise Industries IPO पर दांव लगाएं या नहीं, बजाज ब्रोकिंग ने दी राय; GMP भी पकड़ रहा रफ्तार

ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली Belrise Industries 2,150 करोड़ का आईपीओ लेकर आ रही है. देश में तेजी से बढ़ रही ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की ग्रोथ में कंपनी बड़ी हिस्सेदारी रखती है. इस आईपीओ पर एक रिटेल निवेशक को दांव लगाना चाहिए या नहीं, जानें बजाज ब्रोकिंग ने अपने आईपीओ नोट में क्या कहा है?

Belrise IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 मई को खुलेगा Image Credit: money9live

BIL यानी बेलराइज इंडस्ट्री एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है. यह टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर के साथ ही कमर्शियल व एग्रीकल्चरल व्हीकल के लिए क्रिटिकल सेफ्टी सिस्टम और इंजीनियरिंग सॉल्युशन देती है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मेटल चेसि सिस्टम, पॉलिमर कंपोनेंट, सस्पेंशन सिस्टम, बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट और एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं.

कंपनी कन्वेंशनल डीजल-पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी उपयोगी है. इस तरह आने वाले दिनों में ऑटोमोटिव सेक्टर भले ही किसी तरफ शिफ्ट करे, कंपनी को उसका फायदा मिलना जारी रहेगा. कंपनी प्रेसिजन शीट मेटल प्रेसिंग और फैब्रिकेशन में विशेषज्ञता रखती है. बेलराइज 31 मार्च, 2024 तक भारत में कुल टू-व्हीलर मेटल कंपोनेंट्स में 24% की बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष तीन कंपनियों में से एक है.

बेलराइज इंडस्ट्री के आईपीओ का स्ट्रक्चर

Belrise Industries IPO बुक बिल्डिंग के जरिये 2,150 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर आधारित इश्यू होगा. आईपीओ के तहत कंपनी कुल 23.89 करोड़ शेयर जारी करेगी. शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये रखी गई है.

सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट और लिस्टिंग

बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 21 मई, 2025 को खुलेगा और 23 मई, 2025 को बंद होगा. इसके बाद शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 26 मई, 2025 को किया जाना है. बेलराइज इंडस्ट्रीज बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगी. तय कार्यक्रम के हिसाब से कंपनी की लिस्टिंग बुधवार, 28 मई, 2025 को होनी है.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल कैटेगरी में आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 166 शेयर का है. इस तरह रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,110 रुपये का निवेश करना होगा. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

क्या है बजाज ब्रोक्रिंग की राय

बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के प्रमोटर ग्रुप में श्रीकांत शंकर बडवे, सुप्रिया श्रीकांत बडवे और सुमेध श्रीकांत बडवे शामिल हैं. कंपनी के प्रमोटर्स के पास इश्यू से पहले 99.81% शेयर होल्डिंग है. इसके बलावा कंपनी ने पिछले तीन वित्त वर्ष में लगातार प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. इस तरह कंपनी के बिजनेस प्रॉस्पेक्ट, भविष्य में बिजनेस की संभावना और मजबूत प्रमोटर होल्डिंग को देखते हुए बजाज ब्रोकिंग ने इस आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. हालांकि, यह भी कहा है कि ऐसे ही निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, जो लॉन्गटर्म के लिए इस निवेश को होल्ड कर पाएं.

ग्रे मार्केट में पकड़ी रफ्तार

आईपीओ ओपन होने से पहले ही ग्रे मार्केट में बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है. investorgain के मुताबिक Belrise Industries IPO GMP मंगलवार रात करीब 10:30 बजे 14 रुपये रहा. इस तरह 90 रुपये के इश्यू प्राइस पर यह प्रीमियम 15.56% के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.