लिस्टिंग के दिन ही 85 फीसदी मुनाफा दे सकता है ये IPO, अगले हफ्ते निवेश के लिए खुलेगा

इसका लॉट साइज 9 शेयरों का है, जिसके लिए 13,527 रुपये निवेश करने होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा. इसके बाद 25 अक्टूबर को रिफंड और डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे.

इस IPO का GMP मचा रहा धमाल. Image Credit: Getty image

वारी एनर्जीज लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए 1427-1503 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के शेयर जोरदार प्राइस पर नजर आ रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि नॉन लिस्टेड स्टॉक में यह महत्वपूर्ण उछाल एक्सचेंजों पर लिस्टिंग की उम्मीदों के कारण है. दिलचस्प बात यह है कि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 1,280 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो इसके प्राइस बैंड से करीब 85 फीसदी अधिक है.

नॉन लिस्टेड मार्केट से कम प्राइस बैंड

वारी एनर्जीज एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है जिसने नॉन लिस्टेड मार्केट में प्रचारित शेयर प्राइस से कहीं कम प्राइस बैंड तय किया है. इससे पहले, एजीएस ट्रांजैक्ट, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, पीबी फिनटेक और टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के प्राइस बैंड नॉन लिस्टेड कीमत के लेवल से नीचे रहे थे.

कब खुलेगा आईपीओ

वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा. एंकर बिडिंग 18 अक्टूबर से शुरू होगी. इसका लॉट साइज 9 शेयरों का है, जिसके लिए 13,527 रुपये निवेश करने होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा. इसके बाद 25 अक्टूबर को रिफंड और डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे. कंपनी का बाजार में अपना डेब्यू 28 अक्टूबर को कर सकती है. अगर यह आईपीओ मौजूदा GMP 1280 के साथ लिस्ट होता है, तो इस इश्यू में निवेश करने वालों को पहले ही दिन 85 फीसदी का मुनाफा होगा.

आईपीओ का साइज

आईपीओ में 3,600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 4.8 मिलियन शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है. प्राइस के अपर बैंड पर, कुल इश्यू साइज लगभग 4321 करोड़ रुपये होगा और फर्म का कुल मार्केट कैप लगभग 43000 करोड़ रुपये होगा. एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और आईटीआई कैपिटल इस इश्यू के लीड मैनेजर्स हैं.

क्या करती है कंपनी

वारी एनर्जीज भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल की सबसे बड़ी निर्माता है. कंपनी ओवरऑल एफिशिएंसी में सुधार के लिए मल्टीक्रिस्टलाइन सेल टेक्नोलॉजी, मोनोक्रिस्टलाइन सेल टेक्नोलॉजी और टनल ऑक्साइड पैसिवेटेड कॉन्टैक्ट का उपयोग करके सोलर पीवी मॉड्यूल बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मल्टीक्रिस्टलाइन मॉड्यूल, मोनोक्रिस्टलाइन मॉड्यूल और टॉपकॉन मॉड्यूल शामिल हैं.