लिस्टिंग से पहले ही GMP भर रहा फर्राटा, ₹25800 मुनाफे की उम्‍मीद, जानें सब्‍सक्रिप्‍शन में कितना दिखा रहा कमाल

Workmates Core2Cloud Solutions आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का दूसरा दिन है. अभी तक इसे ठीक-ठाक रिस्‍पांस मिला है. हालांकि इसका GMP बंपर रिटर्न की ओर इशारा कर रहा है. तो कितनी फीसदी लिस्टिंग गेन की है उम्‍मीद, अभी तक कितनी मिली बोलियां, यहां करें चेक.

workmates IPO Image Credit: money9 live

Workmates Core2Cloud Solutions IPO: कोलकाता की AWS प्रीमियर कंसल्टिंग पार्टनर कंपनी Workmates Core2Cloud Solutions का 69.84 करोड़ रुपये का IPO 11 नवंबर से खुल चुका है. यह IPO 13 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, ज‍बकि शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी. मगर लिस्टिंग से पहले ही इस आईपीओ का GMP फर्राटा भर रहा है. अगर आपने भी इसमें दांव लगाया है या इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लें कंपनी कितनी दमदार है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP कितनी कमाई का सिग्‍नल दे रहा है.

दूसरे दिन तक कितनी मिली बोलियां?

Workmates Core2Cloud IPO का 12 नवंबर को दूसरा दिन है. चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक IPO 12 नवंबर की दोपहर 12:44 बजे तक, यह इश्यू कुल 3.93 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

कैटेगरी वाइस देखें

IPO प्राइस बैंड

IPO की कीमत 200 से 204 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. IPO में 59.34 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 10.50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. IPO के बाद कंपनी के कुल शेयरों की संख्या 1.29 करोड़ हो जाएगी, जो पहले 1 करोड़ थी.

लॉट साइज

रिटेल निवेशकों को आवेदन के लिए कम से कम 1,200 शेयर (दो लॉट) के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्‍हें कुल 2.44 लाख रुपये लगाने होंगे. वहीं HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 3 लॉट (1,800 शेयर) का है, जिसके लिए कम से कम 3.67 लाख रुपये का निवेश करना होगा. IPO में 34.23 लाख शेयर ऑफर किए गए हैं, जिनमें 47% QIBs, 14% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक, और 33% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं.

GMP है सॉलिड

Workmates Core2Cloud IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP सॉलिड है. लिस्टिंग से पहले ही इसने तगड़ी छलांग लगाई है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक इसका GMP 12 नवंबर को 43 रुपये दर्ज किया गया. इसमें ₹25800 का मुनाफा हो सकता है. इसमें 21.08% लिस्टिंग गेन का अनुमान है. इसका मतलब ये अपने प्राइस बैंड 204 रुपये के मुकाबले 247 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इससे पहले 11 नवंबर को इसका जीएमपी 36 रुपये और 10 नवंबर को 28 रुपये दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: विजय केडिया के इस फेवरेट ऑटो स्‍टॉक में हलचल, कंपनी के इस ऐलान से बना रॉकेट, 1 दिन में 14% उछला

कंपनी की ताकत

Workmates Core2Cloud 350 से ज्‍यादा प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुके हैं. इसने 200 से ज्‍यादा क्लाइंट्स को सर्विसेज दी हैं. कंपनी क्लाउड माइग्रेशन, DevOps, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स और AI, ML, IoT, ब्लॉकचेन जैसी टेक्‍नोलॉजी में काम करती है. ये SAP इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट में भी डील करती है, जो बड़े एंटरप्राइजेज को क्लाउड पर ट्रांज़िशन में मदद करती है.