विजय केडिया के इस फेवरेट ऑटो स्टॉक में हलचल, कंपनी के इस ऐलान से बना रॉकेट, 1 दिन में 14% उछला
Vijay Kedia के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक Atul Auto के शेयर मंगलवार को 14% उछल गए. इसके शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी के नतीजों की घोषणा है. कंपनी का सितंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट 70% बढ़कर ₹9.2 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है.
Atul Auto share price: दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों पर अक्सर लोगों की नजर रहती है. उनका एक ऐसा ही फेवरेट स्टॉक Atul Auto आजकल सुर्खियों में है. इसके शेयर 11 नवंबर को 14% तक उछल गए. इसके शेयरों में आई इस बंपर तेजी की वजह कंपनी के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे हैं. कंपनी का इस दौरान मुनाफा बढ़ा है.
अतुल ऑटो के शेयर मंगलवार को 14% छलांग लगाकर 508.80 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि बाद में ये 487.70 रुपये पर बंद हुआ. इसके शेयर 3 महीने में 14 फीसदी उछले हैं. 3 साल में इसने 83 पर्सेंट और 5 साल में 208 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप बढ़कर 1,358 करोड़ रुपये हो गया है.
शानदार रहें नतीजे
कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. इसमें अतुल ऑटो का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 70% बढ़कर ₹9.2 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹5.4 करोड़ था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹200 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के ₹182 करोड़ से करीब 10% अधिक है. वहीं, अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) की तुलना में कंपनी का profit after tax 210% बढ़ा है, जो पिछली तिमाही में यह ₹2.9 करोड़ था. Atul Auto ने तिमाही दर तिमाही आधार पर भी शानदार प्रदर्शन किया. यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी ने मजबूत ग्रोथ दर्ज की है.
दिग्गज निवेशक की कितनी हिस्सेदारी?
विजय केडिया का Atul Auto में सितंबर 2025 तक 20.9% हिस्सेदारी दर्ज किया गया है, जिसकी मौजूदा वैल्यू लगभग ₹283 करोड़ है. उनके पास इसके 5,802,017 शेयर हैं. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और तेज रिकवरी ट्रेंड के चलते दिग्गज निवेशक समेत दूसरे लोगों के लिए ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: तेजी से कर्ज घटा रही ये नामी ज्वेलरी कंपनी, जल्द बनेगी डेट फ्री, मुनाफे में भी हुआ इजाफा, शेयर ने लगाई छलांग
कंपनी की ताकत
कंपनी के पास गुजरात में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं और यह हर साल करीब 1.2 लाख वाहनों का प्रोडक्शन करने की क्षमता रखती है. Q2FY26 में कंपनी ने 9,248 यूनिट्स बेचीं, जो Q1FY26 के 6,929 यूनिट्स और Q2FY25 के 8,850 यूनिट्स से अधिक हैं. वहीं, कंपनी की ग्रॉस सेल्स इनकम ₹185 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही के ₹140 करोड़ और पिछले साल की समान तिमाही के ₹169 करोड़ से अधिक है. हालांकि, फाइनेंस बिजनेस इनकम मामूली तौर पर गिरकर ₹10.7 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही में ₹11.14 करोड़ थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Groww IPO की शानदार एंट्री, 14% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, 1 लॉट पर निवेशकों ने कमाए 2100 रुपये
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयरों की जोरदार एंट्री, BSE पर 26% और NSE पर 28% की तेजी के साथ लिस्टिंग
Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी, डॉलर की कमजोरी से बढ़ी चमक, जानें कितना हुआ महंगा
