DSP Mutual Fund ने लॉन्च किया Flexi Cap Quality 30 ETF, 25 सितंबर से खुलेगा NFO
DSP Mutual Fund ने भारतीय निवेशकों के लिए देश का पहला Flexi Cap Quality 30 ETF लॉन्च किया है. यह स्मार्ट और ऑटोमेटिक फंड बाजार के उतार-चढ़ाव के अनुसार Large, Mid और Small Cap कंपनियों में निवेश का रेशियो बदलता है. क्वालिटी पर फोकस रखने वाला यह ETF निवेशकों को लंबे समय तक टिकाऊ कंपनियों में निवेश का भरोसा देता है.
DSP Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF: भारतीय शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है. DSP Mutual Fund ने आज देश का पहला Flexi Cap Exchange Traded Fund (ETF) लॉन्च करने का ऐलान किया है. DSP Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF नाम का यह फंड निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से निपटने का एक स्मार्ट, ऑटोमेटिक और कम लागत वाला तरीका प्रदान करता है. यह फंड न केवल बड़ी कंपनियों में, बल्कि Mid और Small Cap कंपनियों में भी क्वालिटी के आधार पर निवेश करने का मौका देता है. सबसे खास बात यह है कि यह अपने आप बाजार के मूड के हिसाब से इनके बीच निवेश का रेशियो बदलता रहता है.
बाजार की जटिलता का स्मार्ट समाधान
भारतीय शेयर बाजार में अक्सर एक साइकल चलता रहता है, जहां कभी Large Cap तो कभी Mid और Small Cap बेहतर प्रदर्शन करती हैं. एक आम निवेशक के लिए यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि किस समय किस सेगमेंट में पैसा लगाया जाए. इस ETF की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह इस समस्या को एक ट्रांसपेरेंट, नियम-आधारित फॉर्मूले के जरिए हल करता है.
जब Mid और Small Cap शेयरों में तेजी होती है, तो यह फंड ऑटोमेटिक रूप से उनमें निवेश बढ़ा देता है. वहीं, जब बाजार में सुरक्षा की तलाश होती है और Large Cap का दबदबा होता है, तो यह फंड अपना फोकस वहां शिफ्ट कर लेता है. इस तरह, निवेशकों को बार-बार फंड बदलने या टाइमिंग का अनुमान लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.
क्वालिटी पर फोकस
सिर्फ बाजार के हिसाब से चलना ही काफी नहीं है, जोखिम को कम करने के लिए जरूरी है कि निवेश केवल अच्छी कंपनियों में ही किया जाए. इस ETF का दूसरा मुख्य स्तंभ ‘क्वालिटी’ पर जोर देना है. DSP Mutual Fund में पैसिव इन्वेस्टमेंट और प्रोडक्ट हेड, CFA, अनिल घेलानी ने कहा, “फ्लेक्सिबिलिटी और क्वालिटी, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए दो पावरफुल आइडिया हैं.
इस ETF के साथ, हम निवेशकों को एक ऐसा प्रोडक्ट प्रदान कर रहे हैं जो निरंतर निगरानी या बदलाव की आवश्यकता के बिना बाजार के चरणों के अनुसार ऑटोमेटिक रूप से ढल जाता है. साथ ही, केवल Quality Business पर ध्यान केंद्रित करके, ETF का उद्देश्य निवेशकों को यह विश्वास दिलाना है कि उनका पैसा लंबे समय तक चलने वाली कंपनियों में Invested है.”
25 सितंबर से 6 अक्तूबर तक खुला रहेगा NFO
किसी भी नए निवेश प्रोडक्ट की विश्वसनीयता उसके इंडेक्स के ऐतिहासिक प्रदर्शन से आंकी जा सकती है. इस मामले में, Nifty 500 Flexi Cap Quality 30 Index ने अपनी मजबूती साबित की है. अक्टूबर 2009 में अपनी स्थापना से लेकर अब तक, इस इंडेक्स ने लगभग 17.6 फीसदी का सालाना CAGR दिया है, जो Nifty 500 TRI से बेहतर है.
इसके अलावा, 2011, 2018 और 2020 जैसे मंदी के दौर में भी इस इंडेक्स ने बाजार से कम गिरावट दर्ज की, जो इसकी रिस्क मैनेजमेंट क्षमता को दर्शाता है. इसका NFO 25 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2025 तक खुला रहेगा.
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय और HAL के बीच 62370 करोड़ रुपये की बड़ी डील, 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए एग्रीमेंट