JioBlackRock फ्लेक्सी कैप NFO निवेश के लिए आज से ओपन, जानें- कितना करना होगा निवेश और कब होगा बंद

JioBlackRock Flexi Cap NFO: जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड एक ओपन-एंडेड, डायनेमिक इक्विटी स्कीम है जो लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करती है. फंड हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने फ्लेक्सी-कैप फंड के लॉन्च की जानकारी पोस्ट की.

जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड. Image Credit: Money9live

JioBlackRock Flexi Cap NFO: जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड अपना पहला एक्टिव इक्विटी फंड, एक फ्लेक्सी-कैप फंड, लॉन्च करने के लिए तैयार है. जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया और 7 अक्टूबर को बंद होगा. जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड एक ओपन-एंडेड, डायनेमिक इक्विटी स्कीम है जो लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करती है. इस स्कीम का निवेश उद्देश्य विभिन्न मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इक्विटी और इक्विटी-संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करके लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ जेनरेट करना है.

भारत का पहला एक्टिव इक्विटी फंड

इस फंड को निफ्टी 500 इंडेक्स (TRI) के अनुरूप बेंचमार्क किया जाएगा और इसका प्रबंधन तन्वी कचेरिया और साहिल चौधरी द्वारा किया जाएगा. फंड हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने फ्लेक्सी-कैप फंड के लॉन्च की जानकारी पोस्ट की. इसमें बताया गया कि यह फंड भारत का पहला एक्टिव इक्विटी फंड है, जो सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) द्वारा पावर्ड है.

सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी क्या है?

सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी, ब्लैकरॉक का प्रोपराइटरी इन्वेस्टमेंट एप्रोच है, जो संकेतों को व्यावहारिक निवेश अवसरों में बदलता है, जहां AI ह्यूमन एक्सपर्टाइज से मिलता है और पारंपरिक और वैकल्पिक डेटा को मिलाकर बेहतर निवेश आइडिया को उजागर किया जाता है.

फंड हाउस ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह सिर्फ एक और फ्लेक्सी-कैप फंड नहीं है, बल्कि निवेश करने का एक नया तरीका है और इंटेलिजेंट, एजाइल और स्केल के लिए बनाया गया है.

JioBlackRock फ्लेक्सी कैप फंड मिनिमम निवेश राशि

यह स्कीम केवल ग्रोथ ऑप्शन के साथ एक डायरेक्ट प्लान प्रदान करेगी. एग्जिट लोड जीरो है. एकमुश्त निवेश या स्विच-इन के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 500 ​​रुपये है, उसके बाद कोई भी राशि जमा की जा सकती है. SIP के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 500 ​​रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में न्यूनतम 6 किश्तों के साथ निवेश किया जा सकता है.

म्यूचुअल फंड अलॉटमेंट

जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड का यह फ्लेक्सी-कैप फंड लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों में इक्विटी और इक्विटी-संबंधित इंस्ट्रूमेंट को 65-100 फीसदी, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट को 0-35 फीसदी और आरईआईटी और इनविट की यूनिट को 0-10 फीसदी अलॉट करेगा.

यह भी पढ़ें: GST 2.0 और डिस्काउंट से झूम उठा निफ्टी ऑटो इंडेक्स, मारुति, आयशर मोटर्स समेत इन कंपनियों के शेयरों में उछाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Mutual funds ने इन 5 शेयरों में 4% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, HDFC, IDFC और INOX WIND भी शामिल; चेक करें पूरी लिस्ट

म्‍यूचुअल फंड कंपनियां अब नहीं वसूल पाएंगी 3% से ज्‍यादा एग्जिट लोड, SEBI ने घटाई लिमिट; ऐसे मिलेगा फायदा

म्‍यूचुअल फंड की SIP से मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें ऑल टाइम हिट फॉर्मूला, नहीं खाएंगे गच्चा; रिपोर्ट में खुलासा

अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 22% घटकर 33430 करोड़ पर आया, जानें- कहां हुई सबसे अधिक निकासी

पैसों की जरूरत पड़ने पर क्या FD पर लोन लेना सही है या म्यूचुअल फंड पर, जानिए दोनों विकल्पों का पूरा सच

हमेशा सुरक्षित नहीं होते डेट फंड्स, इनमें भी होते हैं खतरे; निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल