गोल्ड ETF का जलवा, पहली बार 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा AUM; निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी

सोने की बढ़ती कीमतों और निवेशकों की सुरक्षित निवेश रुचि के चलते भारत में Gold ETFs का एयूएम पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये पार कर गया. अक्टूबर 2025 में ₹7,743 करोड़ का नेट इनफ्लो दर्ज हुआ, जबकि सितंबर में यह ₹8,363 करोड़ था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार, गोल्ड की औसत कीमत ₹1,22,465 प्रति 10 ग्राम रही.

Gold ETFs का एयूएम पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये पार कर गया. Image Credit: ai generated

Gold ETFs: सोने की चमक इस साल निवेशकों को खूब भा रही है. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी गोल्ड ETF में लगातार बढ़ते निवेश से इनका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. अक्टूबर 2025 में निवेशकों ने लगातार छठे महीने गोल्ड ETF में पैसे लगाए. महंगे सोने के बावजूद निवेशकों का झुकाव गोल्ड पर बना हुआ है.

गोल्ड ETF में रिकॉर्ड निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में गोल्ड ETF में 7,743 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट हुआ. सितंबर में यह आंकड़ा 8,363 करोड़ रुपये था, जो अब तक का रिकॉर्ड था. गोल्ड ETF निवेश का एक सुरक्षित और टैक्स एफिशिएंट तरीका माना जाता है, जिसमें फिजिकल रूप से सोना रखने की जरूरत नहीं होती. भारत में इस समय 20 से अधिक ऐसे फंड मौजूद हैं.

AUM 1.02 लाख करोड़ रुपये के पार

अक्टूबर के अंत तक गोल्ड ETF का कुल AUM 1,02,120 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसमें सोने की बढ़ी कीमतों का असर भी शामिल है. एमसीएक्स पर अक्टूबर में सोने की औसत स्पॉट प्राइस 1,22,465 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले महीने के मुकाबले 5 फीसदी अधिक थी. ऊंचे भाव के बावजूद निवेशकों ने मुनाफा बुक करने के बजाय होल्ड करना बेहतर समझा.

सेक्शनडिटेल्स
अक्टूबर में इनफ्लो (Inflows in Oct 2025)₹7,743 करोड़ (सितंबर में ₹8,363 करोड़)
कुल एयूएम (Total AUM)₹1,02,120 करोड़ (31 अक्टूबर 2025 तक)
सोने की औसत कीमत (Gold Average Price)₹1,22,465 प्रति 10 ग्राम (5% मासिक वृद्धि)
वैश्विक स्तर पर स्थिति (Global Scenario)ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ एयूएम $503 बिलियन, पांच महीने से लगातार इनफ्लो
म्यूचुअल फंड स्थिति (Mutual Funds Update)इक्विटी फंड इनफ्लो ₹24,690 करोड़, कुल MF इनफ्लो ₹2.15 लाख करोड़

वैश्विक स्तर पर भी बढ़ी गोल्ड ETF में दिलचस्पी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, ग्लोबल गोल्ड ETF में भी लगातार पांच महीने से इनफ्लो जारी है. अक्टूबर में कुल निवेश 8.2 अरब डॉलर का रहा, जिससे ग्लोबल AUM 503 अरब डॉलर तक पहुंच गया. एजेंसी का कहना है कि यह साल गोल्ड ETF के लिए रिकॉर्ड प्रदर्शन वाला साबित हो सकता है.

म्यूचुअल फंड में भी तेजी का दौर

अक्टूबर में एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 24,690 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो सितंबर के मुकाबले 19 फीसदी कम है. हालांकि कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 2.15 लाख करोड़.