
अब SIP से बनें करोड़पति!
Budget 2025 में Finance Minister Nirmala Sitharaman ने टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है. अब 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा यानी कि अब आपके पास ज्यादा पैसा बचेगा. इन बचे हुए पैसों से कहां करें इन्वेस्टमेंट? कैसी हो इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी? SIP में सबसे बड़ा फायदा इसकी नियमितता है. बस हर महीने का निवेश आपके फाइनेंशियल डिसिप्लिन को बनाए रखता है . SIP के जरिए करोड़पति बनने का रास्ता थोड़ा आसान है. जरूरत है तो सिर्फ एक जल्दी शुरुआत और अनुशासन की.आपको लंबे समय में बड़ा फंड तैयार करने में मदद करता है.बता रहे हैं हमारे खास मेहमान Sanjay Kathuria-
More Videos

पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका

79 साल की आजादी और महिलाओं की आर्थिक उड़ान, HDFC Mutual Fund का ‘बरनी से आजादी’ अभियान
